नई दिल्ली: एक तरफ असली तारा को आरोही समझ दीप उसपर गोली चलाता है तो वहीं विराज भी भागते हुए निक्कू पर पीछे से गोली मारता है.निक्कू आरोही के सामने मरता है तो वहीं तारा भी दीप के सामने दम तोड़ देती है. पुलिस के मौके पर आ जाने से विराज आरोही के लेकर वहां से लेकर निकल जाता है. जहां एक तरफ आरोही निक्कू की लाश को देखकर रोती है तो हीं तारा को आरोही समझ दीप भले ही गोली मार देता है लेकिन उसकी मौत पर दीप की आंखे भर आती है.
घर वापस आकर सुनंदा और विराज आरोही और निक्कू की मौत का जश्न मनाते हैं तो वहीं दीप अपने को मुक्के मारकर अपना गम भूलाने की कोशीश करता है. बंद कमरे में आरोही भी निक्कू को याद कर खूब रोती है. लेकिन आरोही कसम खाती है कि वो आज रात विराज को जान मार देगी. आरोही चाकू लेकर विराज के कमरे में जाती है लेकिन वो उसे वहां नही मिलता है. आरोही को चाकू लेकर विराज के कमरे में जाता देख पृथ्वी देख लेता है.
पृथ्वी ये सारी बात सुनंदा और विराज को बताता है, आरोही देख लेती है कि पृथ्वी ने उसे देख लिया है. वो बहाना बनाती है कि वो नींद में चल रही थी वो ऐसा दिखाती है जैसे उसे पता ही नही कि वो चाकू लेकर पूरे घर में क्यों घूम रही है. दीप अपने को काफी मारता है और घायल होकर वो कमरे में आता है लेकिन आरोही उसके घाव नही देखती है जिसे दीप को परेशानी भी होती है.
घर में अचानक कोई लड़की आती है जो पने साथ निक्कू को लेकर आती है. आरोही यूं अचानक निक्कू को जिंदा देखकर काफी खुश होती है. लेकिन विराज उस लड़की से कहता है कि उसे कैसे पता कि ये घर निक्कू का है जो सुनकर वो लड़की बेहोश हो जाती है. माजरा कुछ भी हो निक्कू को देखकर आरोही इतनी खुश होती है कि वो अपनी खुशी कंट्रोल नही कर पाती है. इन सब के बीच बड़ा सवाल कि आखिर कौन है वो लड़की, क्या दीप ने निक्कू की जान बचाई या फिर है कोई और बात.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…