Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 4 October 2018 Full Episode Written Updates: दीप की हर चाल को नकाम करती आरोही

Ishq Mein Marjawan 4 October 2018 Full Episode Written Updates: दीप की हर चाल को नकाम करती आरोही

Ishq Mein Marjawan 4 October 2018 Full Episode Written Updates: दीप के लगाए टाइम बम को आरोही डिफ्युज़ कर देती है और विराट और तारा के साथ दीप के खिलाफ जंग के लिये हाथ मिलाती है और तीनों मिलकर दीप को उसी की चाल में घेरते हैं.

Advertisement
ishq Mein Marjawan 4 October 2018 Full Episode Written Update:deep every tricks fail in front of aarohi
  • October 4, 2018 8:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 4 October 2018 Full Episode Written Updates: इश्क में मरजावां 4 अक्टूबर 2018, दीप विराट आरोही और तारा को बांध कर वहां टाइम बम लगा देता है. धीरे धीरे वक्त बीतता है और बम फटने का टाईम करीब आता जाता है. आरोही को सिर्फ अपने होने वाले बच्चे की चिंता है वो समझ नही पाती है कि वो कैसे अपने कोख में पल रहे बच्चे को बचा सकती है. वो किसी तरह अपने को रिहा करती है तारा उसे कहती है कि वो उन लोगो को बी बचा ले आरोही विराट और तारा को भी खोल देती है.

7.35 इश्क में मरजावां 4 अक्टूबर 2018, विराट किसी तरह वहां से भागने की कोशीश करता है लेकिन हर रास्ता बंंद होता है. आरोही कोशीश करती है कि वो किसी तरह बम को डिफ्युज़ कर दे और वो कामयाब हो जाती है. विराट और तारा को समझ आ जाता है कि आरोही भी उन लोगो के साथ है वो सारे दरवाजा तोड़ते हैं लेकिन बाहर जाने से पहले तारा कहीं गायब हो जाती है.

7.40 इश्क में मरजावां 4 अक्टूबर 2018, तारा वहीं बैठकर कांच तोड़कर हाथ काट लेती है वो जमीन पर दीप का नाम लिख देती है वो पागलों की तरह कहती है कि दीप ने आज उसे मारने की कोशीश की इसका मतलब वो उससे कभी प्यार नही किया. वो पागल हो जाती है तभी विराट उसे समझाता है कि दीप ने उसे धोखा दे रहा है. वहीं आरोही भी तारा को कहती है कि अगर दीप को मारना है तो तीनों को साथ आना ही होगा. और तीनों दीप के खिलाफ जंग में हाथ मिला लेते हैं. 

7.45 इश्क में मरजावां 4 अक्टूबर 2018, दीप उस रिपोर्टर को कहता है कि वो किसी भी तरह मां को लेकर वहां से एयरपोर्ट पहुंचे और वो शिप से दुबई पहुंचेगा. दीप के पास फोन आता है और उसे पता लगता है कि किसी ने बम डिफ्युज़ कर दिया है और तीनों वहां से बच गए हैं. वो रिपोर्टर को कहता है कि वो बिंदिया को बोलकर रॉयचंद हाउस से भाग जाए उसके लिये वो जगह सेफ नही है. बिंदिया विराट पर नजर रखती है लेकिन तारा और आरोही उसे देख लेते हैं. वो उसे रोकने की कोशीश करते हैं लेकिन बिंदिया वहां से भाग जाती है बदले में उसका फोन आरोही के हाथ लगता है. 

7.50 इश्क में मरजावां 4 अक्टूबर 2018, आरोही उसके फोन से लास्ट डायल में कॉल करती है जो उसे बिंदिया समझ मिलने के लिये बुलाता है तारा विराट के साथ आरोही वहां पहुंचती है जहां उसके हाथ दीप का गुर्गा लगता है वो उसे दैक कर लेते हैं. तीनो मिलकर उसे मारते है वो उन्हे बताता है कि दीप फ्लाइट से नही बल्कि शिप से दुबई जाने का प्लान बना रहा है. 

7.55 इश्क में मरजावां 4 अक्टूबर 2018, वो पैसों की लालच में आरोही का साथ देता है और धोखे से दीप को उन लोगो के पास ले आता है. दीप उन तीनों को देखकर परेशान हो जाता है वो समझ नही पाता है कि क्या करे. दीप पूरी कोशीश करता है कि वो वहां से भाग जाए लेकिन वो नकामयाब होता है.

8. इश्क में मरजावां 4 अक्टूबर 2018, दीप आरोही को एक बार फिर से अपने झूठे प्यार के जाल में फंसाने की कोशीश करता है लेकिन आरोही उसकी बात पर यकीन नही करती है वो तारा पर वही चाल चलता है और उसे बेवकूफ बना उसी की गन से उसे ढ़ाल बना वहां से भागने की कोशीश करता है. विराट के साथ उसके साथी और आरोही व तारा भी दीप का पीछा करते हैं ऐसे में क्या उन लोगो के हाथ लगेगा.

व्हाइट कलर के आउटफिट में दिशा पटानी का सेक्सी ग्लैमरेस अवतार देख बजी फैन्स के दिलों की घंटी

Tags

Advertisement