नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 4 July 2018 Full Episode Written Updates
7.30 तारा और विराज आरोही पर हमला करते हैं,एक ओर जहां विराज आरोही पर चाकू मारता है लेकिन बीच में डैनी आ जाता है और चाकू डैनी को लग जाता है, वही तारा दीप को लेकर कहीं फरार हो जाती है. पुलिस को शक है कि तारा अकेले दीप को नही उठा सकती है. उन्हे भी दीप पर शक होता है.
7.35 डैनी को चाकू लगने के बाद आरोही परेशान हो जाती है और डैनी को लेकर हॉस्पिटल जाती है और उसे बचा लेती है. आरोही को दीप की चिंता होती है क्योंकि तारा दीप को लेकर कहीं चली जाती है.
7.40 पुलिस वाले आरोही को बताते हैं कि उन्हे दीप का पता चल गया है. आरोही पुलिस वालों के साथ उस जगह जाती है जहां दीप और तारा होते हैं. लेकिन जैसे ही पुलिस के साथ आरोही वहां पहुंचती है दीप बेहोश पड़ा होता है. आरोही दीप पर पानी डालकर उसे होश में लाती है.
7.45 दरअसल दीप तारा को बंदी बनाकर अकेले कमरे में ले जाता है वो उससे कहता है कि उसको अपनी पिछली जिंदगी की धूधंली यादे आ रही है जिसमें वो तारा को देखता है. दीप तारा से जानना चाहता है कि तारा उसे बताए के उसकी पिछली जिंदगी में क्या था.
7.50 तारा उसे कुछ नही बताती है वो उससे लड़ती है कि उसने तारा की जगह आरोही को क्यों दी. दीप उसका गला पकड़ लेता है कि अचानक रोमा दीप को पीछे से हमवा कर देती है जिसके बाद वो बेहोश हो जाता है.
7.55 रोमा तारा को मारती है और कहती है कि वो दीप के पीछे पागल हो चुकी है. तारा कहती है कि वो दीप की शादी आरोही से नही होने देगी. विराज भी तारा को समझाता है लेकिन वो नही मानती है.
8 दीप आरोही से कहता है कि आज उसकी सगाई होने वाली थी वो अंगूठी आरोही को पहनाता है और कहता है कि वो चुपके से उससे शादी कर लेगा क्योंकि वो आरोही के साथ सारी रस्मों को जीना चाहता है. तारा को फोन आरोही को आता है और वो कहती है कि भले ही उसकी सगाई दीप से हो गई हो लेकिन चुपके से शादी वो होने नही देगी. जिसके बाद आरोही और दीप हैरान हो जाते हैं कि कौन तारा को घर की पल पल की खबर दे रहा है.
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…