नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 4 December 2018 Full Episode Written Updates :
7.30 आरोही को दीप कहता है कि वो उससे काफी प्यार करता है वो कहता है कि उसे उसका नशा है वो कहता है कि वो उसे अभी तो छोड़ रहा है लेकिन वो उससे फिर मिलेगा. दीप आरोही से मिलकर घर आता है. दीप को खुश देखकर तारा समझ जाती है कि वो आरोही से मिलकर आया है वो कहती है कि ना जाने आरोही और तारा के बीच कैसा रिश्ता है जिसमें ना तो वो दोनो साथ है और ना ही दूर रह सकते हैं. मनप्रीत बनी आरोही को तारा घर में छुपकर आते देख लेती है उसे मनप्रीत पर शक होता है और वो उस पर नजर रखनवे का सोचकर वहां से निकल जाती है.
7.35 आरोही को तारा के मंसूबे पर शक हो जाता है. वो कहती है कि जब तक उसे उसकी हकीकत पता चलेगी वो दीप को मौत के घाट उतार चुकी होगी. वो कहती है कि आज रात से दीप के जन्मदिन का शुभ मुहर्त शुरू हो जाएगा और इसी के साथ दीप के मौत का वक्त भी सामने आ जाएगा. आरोही कुछ ऑनलाइन ऑर्डर करती है. लेकिन दीप उस ऑर्डर को ले लेता. आरोही कहती है कि उसे पता था की दीप को शक हो सकता था इसलिये उसने ऑर्डर बदल दिया है. मनप्रीत बनी आरोही दीप की मां के कमरे की अलमारी में कुछ ढ़ूढ़ रही होती है जिसके बाद तारा वहां उसे देख लेती है वो ये बात दीप की मां को बताती है.
7.40 तारा विराट को भी सारी बात बताती है जिसके बाद विराट तारा को बताता है कि मनप्रीत और अभिमन्यु भी मिले हुए हैं. दीप की मां मनप्रीत के पास जाती है और कहती है कि उसे अब उसकी जरूरत नही है. वो उसे घर से चले जाने को कहती है. वही विराट भी अभिमन्यु को वहां से निकल जाने के लिये कहता है. दोनो को घर छोड़ना पड़ता है. जिसके बाद आरोही सोचती है कि कैसे उस घर में वापस जा सकते हैं वो प्लान बनाने की कोशीश करती है. वहीं वो ये भी कहती है कि वो जानती है इन सब के पीछे तारा का हाथ है और वो उसकी इस चाल को इतनी जल्दी पूरा होने नही देगी.
7.45 अभिमन्यु समझ जाता है कि आरोही दीप के घर में एक बार फिर वापस जाना चाहती है वो दीप के घर चुपके से जाता है और सीढ़ियों में तार बिछा देता है. विराट उसकी परछाई देख लेता है और गोली चला देता है. घायल अभिमन्यु आरोही के पास आता है. आरोही उसे इस हालत में देखकर घबरा जाती है वो उससे पूछती है कि उसे क्या हुआ है. अभिमन्यु कहता है कि वो जानता है कि वो दीप के घर में वापस जाना चाहती है वो इसी का इंतजाम करने गया था. आरोही समझ नही पाती है कि अभिमन्यु ये कैसे जानता है कि वो वहां वापस जाना चाहती है.
Ishq Mein Marjawan 4 December 2018 Full Episode Written Updates : मौत के खेल में किसकी होगी जीत
7.50 दीप की मां सीढ़ियों से गिर जाती है. तभी वहां दीप आ जाता है. वो मनप्रीत को बुलाता है. लेकिन तारा उसे बताती है कि मां के ठीक होने के कारण उन लोगो ने अभिमन्यु और मनप्रीत को घर से निकाल दिया है. जिसके बाद दीप तारा पर गुस्सा करता है वो कहता है कि वो कोई नही होती इस बात का फैसला करने वाली की घर में कौन रहेगा और कौन नही. वो उसे कहता है कि वो मनप्रीत को अभी घर में वापस बुला ले जिसके बाद तारा आरोही को फोन करती है. अभिमन्यु आरोही को बधाई देता है और दोनो वापस आ जाते हैं.
7.55 तारा मनप्रीत को देखकर नीचे तो कुछ नही कहती है लेकिन उपर कमरे में आकर जोर जोर से चिल्लाती है वो कहती है कि मनप्रीत उससे जीत नही सकती है. विराट उसे समझाता है कि वो ज्यादा गुस्सा ना हो क्योंकि घर में सबसे ताकतवर वो दोनो ही हो सकते हैं. दीप आरोही को फोन करता है और कहता है कि वो चाहता है कि वो अपने केक का पहला टूकड़ा उसे खिलाए. आरोही उसके इस न्योते को स्वीकार कर लेती है.
8 दीप के जन्मदीन की रात घर के सारे सदस्य हॉल में केक काटने के लिये आ जाते हैं लेकिन मनप्रीत नही आती है जिसके बाद. दीप की मां उसके ना आने के कारण तारा से पूछती है तारा कहती है कि घर में बाहर के लोगो का होना जरूरी नही है. सभी दीप को केक काटने के लियेो कहते है लेकिन वो कहता है कि उसे किसी का इंतजार है जिसके बाद उसके दरवाजे की घंटी बजती है. दरवाजे पर एक बड़ा सा गिफ्ट रखा होता है. वो गिफ्ट खोलते ही उसमें से बहुत सारा धूआं निकलता है और चाकूओं की बारिश हो जाती है.
अवध ओझा ने दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल को भगवन कृष्ण का अवतार बताया…
साल 2024 जनवरी में ये फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म में बॉलीवुड की…
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं.…
पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि पाक वायुसेना ने अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत के पहाड़ी…
यूपी के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के शव ले जा रही…
बिहार के पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.…