नई दिल्ली: सुनंदा से आदेश लेकर भारी मन से दीप आरोही और उसके भतीजे को जान से मारने निकलता है. दीप आरोही के साथ बिताए अपने एक एक पल को याद करता है. वहीं विराज अपनी मां से कहता है कि उसने मुशक्लि से आरोही को ढूंढा और वो उसे मारने का मौका दीप को दे दिया. पृथ्वी सुंनदा से कहता है कि दीप के मन में आरोही के लिये अब भी प्यार है ऐसे में वो कभी भी आरोही को नही मारेगा.
सुनंदा पृथ्वी की इस बात पर विराज को एक बंदूक देती है और कहती है कि वो आरोही और निक्कू के साथ दीप को भी जान से मार दे. सुनंदा का पति ये सारी बात सुन लेता है और आरोही से कहता है कि वो दीप को बचा ले कि तभी आरोही विराज को ये कहते सुन लेती है कि वो आज दीप को जान से मार देगा. आरोही भले ही दीप से नफरत करती है लेकिन वो चाहती है कि दीप की मौत सिर्फ उसी के हाथ से हो. कोई नही जानता की जो विराज दीप और सुनंदा आरोही को मारने का मन बना चुकी है वो आरोही नही बल्कि असली तारा ही है.
दीप उस जगह पहुंचता है जहां असली तारा निक्कू के साथ होती है दीप के कहने पर तारा बाहर आती है लेकिन जैसे ही दीप बंदूक से उसे मारने के लिये आगे बढ़ता है वो उसे हर वो बात याद दिलाती है जो सिर्फ दीप और तारा के बीच हुई थी वो कहती है कि वो ही असली तारा है लेकिन इतने में ही पीछे से आरोही आ जाती है और दीप को समझाती है कि वो तारा है लेकिन तारा कहती है कि वो खुद अपने हाथ से निक्कू को मार कर ये साबित कर देगी की वो आरोही नही तारा है.
लेकिन जैसे ही तारा निक्कू को मारने जाती है वो उसकी कैद से भाग चुका होता है. निक्कू को भागता देख तारा उसके पीछे भागती है लेकिन तभी विराज भी वहां पहुंच जाता है और निक्कू को पीछे से गोली मार देता है. वहीं असली तारा को आरोही समझ दीप भी उसपर गोली चला देता है. इश्क में मर जांवा के अब तक के खेल में आज का शो कुछ ज्यादा ही अहम है कारण अगर तारा की मौत हो जाती है तो आरोही अब खुल कर घर में अपने बदले का खेल खेल सकेगी तो वहीं अगर विराज की गोली से निक्कू नही बचा तो आरोही के जीने का एकमात्र सहारा भी नही रहेगा.
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…