Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 31 May 2018 Full Episode Written Updates: कौन हैं आरोही का हमलावर

Ishq Mein Marjawan 31 May 2018 Full Episode Written Updates: कौन हैं आरोही का हमलावर

Ishq Mein Marjawan 31 May 2018 Full Episode Written Updates: आरोही पर कोई बार बार हमला कर रहा है जिसे वो समझ नही पाती है. आरोही को दिलीपजी पर शक है लेकिन दीप उसे कहता है कि वो अपाहिज भला हमला कैसे कर सकते हैं. लेकिन वो दीप की बात नही मानती है.

Advertisement
Ishq Mein Marjawan 31 May 2018 Full Episode Written Updates:
  • May 31, 2018 7:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : 7.30 दीप के पिता के हाथ पर लगी चोट को देखकर आरोही सोच में पड़ जाती है कि आखिर उनके हाथ में बिलकुल वैसी ही चोट कैसे लगी जो उसने उस हमलावर के हाथों पर किया था. आरोही को रोमा कहती है कि वो नाखून के निशान उसके हैं.

7.35 आरोही पर एक बार फिर हमला होता है.एक तरफ दीप जहां हमलावर का पीछा करता है वहीं आरोही दिलीप जी के कमरे मे जाती है, जहां उसे व्हीलचेयर पर वो दिखाई नही देते हैं वो समझ जाती है कि कोई ना कोई तो गड़बड़ी है.

7.40 आरोही दीप को बताती है कि उसे दिलीप पर शक है, लेकिन दीप उसे डांट देता है कि वो अपाहिज होने का नाटक क्यों करेगा. जिसे आरोही भी मान लेती है. कमरे से बाहर खड़ी रोमा पृथ्वी के साथ ये सारी बातें सुनती है लेकिन वो समझ नही पाती है कि आखिर तारा ऐसा क्यों कर रही है.

7.45 आरोही किसी भी तरह दिलीप जी का सच दीप के सामने लाना चाहती है लेकिनव वो समझ नही पाती है कि वो ये कैसे करे क्योंकि दीप किसी भी हालत में ये मानने को तैयार नही है कि उसके पिता अपाहिज होने का नाटक भी कर सकते हैं.

7.50 वहीं पृथ्वी और रोमा छुप कर आरोही जिसे वो तारा समझ रहें हैं उसकी हरकत पर नजर रखते हैं लेकिन उन्हे भी समझ नही आता है कि आखिर ऐसा तारा क्यों कर रही है. आरोही दिलीप का सच सामने लाने के लिये एक गेम खेलती है वो उनकी व्हीलचेयर के नीचे कुछ ऐसा ज्वलनशील पत्थर रख देची है जिसके बाद अगर जरा सा भी चेहक हिली तो दिलीजी को आग लग सकती है और वो उस डर से चेयर में से उठेगें जो वो दीप को सबूत के तौर पर दिखाएगी.

8 जैसा आरोही चाहती है बिलकुल वैसा ही होता है. वो दीप को फोन करके बुलाती है लेकिन दीप पहले तो नही आता है वो कहती है कि उसके पिता की जान को खतरा है ये सुन दीप भाग कर आता है जहां वो देखता है कि उसके पिता व्हीलचेयर में नही है. तो क्या आरोही और दीप पर हो रहे हमले कोई और नही बल्कि खुद दिलीपजी कर रहें हैं.

Kumkum Bhagya 31 May 2018 Full Episode Written Updates : किंग और अभि साथ साथ

Tags

Advertisement