ishq Mein Marjawan 30 November 2018 Full Episode Written Update दीप आरोही को जान से मारने की कोशीश करता है लेकिन वो उसके चंगुल से निकल जाती है दीप गाजों बाजों से घर आता है जहां सब उसे देख कर हैरान हो जाते हैं.
नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 30 November 2018 Full Episode Written Updates:
7.30 तारा और आरोही दीप के वार से बच तो जाते हैं लेकिन उन लोगो में से आरोही पर दीप की नजर होती है वो आरोही पर वार करता है वो उसे पकड़ कर उसपर चाकू रख देता है दीप आरोही को कहता है कि वो उससे नफरत करता है. वो उसे मारने की एक बार फिर कोशीश करता है लेकिन आरोही उसके पकड़ से बच जाती है. आरोही दीप की पकड़ से भाग निकलती है. जिसके बाद दीप कहता है कि वो जितना भागेगी उसे मारने में इतना ही मजा आएगा.
7.35 दीप बैंड़ बाजे के साथ घर में वापसी करता है साथ ही उसके साथ वो बैंक वाला भी आता है जो दीप को पैसे ना दे पाने के कारण बेज्जत करता है वो उसे बताता है कि उसके बैंक ने दीप को नई कार देने का फैसला किया है दीप उसे कहता है कि बैंक वाले अब उसे इसलिये पूछ रहे हैं क्योंकि सीएम ने उसे अपनी पार्टी में बुलाया है. बैंक वाला वहां से चुपचाप निकल जाता है.
7.40 मनप्रीत बनी आरोही देखती है कि पर्दे के पीछे कोई खड़ा है वो जब उसका पीछा करती है तो वो कोई और नही बल्कि गुरूमां होती है. गुरूमां आरोही को कहती है कि उसे दीप के वापसी आने की खबर मिल चुकी थी इसलिये वो अभिमन्यु और उसे देखने आई थी. आरोही को याद आता है कि दीप ने उसे कहा था कि जो उसके सबसे करीबी है वो ही उसे धोखा दे रहा है वो समझ जाती है कि हो ना हो गुरूमां ही है जो मनप्रीत की हकीकत आरोही को जानती है.
7.45 आरोही इसके बाद एक एक कर घर के हर किसी पर शक करती है लेकिन उसे कुछ समझ नही आता है. विराट कमरे में जाने लगता है कि दीप उसे कहता है कि वो अब इस घर में रहना चाहता है तो वो घर का काम करे विराट उसकी बात अनसुनी कर देता है. मनप्रीत बनी आरोही बहाने से दीप की जेब में माइक्रोफोन डाल देती है.
7.50 दीप की मां तारा को किसी राज को छुपाने की बात कर रही होती है वो उसे कहती है कि जब तक काम पूरा नही हो जाता वो बस कर रहे. आरोही वहां से गुजरती है वो समझ नही पाती है कि तारा और दीप की मां के बीच दोस्ती कैसे हो गई. वो हैरानी में पड़ जाती है.
7.55 दीप के माइक्रोफोन के जरिये आरोही को पता चलता है कि दीप किसी से बात कर रहा है और उसे कह रहा है कि उसने काम तो अच्छा किया लेकिन उसे इतना खतरा नही मोल लेना चाहिये था. क्योंकि उसे कोई पकड़ सकता था. आरोही समझ जाती है कि दीप गुरूमां से ही बात कर रहा है क्योंकि वो ही इतना खतरा मोल ले कर वहां आई थी.
8 दीप उसे मिलने की बात कर फोन रख देता है जिसके बाद आरोही मन बना लेती है कि वो दीप का पीछा करेगी. दीप का पीछा करते वो वहां पहुंचती है जहां दीप उसे कह रहा होता है कि उसने बहुत अच्छा काम किया है. वो उससे हाथ मिलाता है आरोही उसका चेहरा पहले तो नही देख पाती है कि ऐसा कौन है जो उसके तो करीबी है लेकिन दीप के लिये काम कर रहा है वो जब थोड़ा आगे आती है तो वो देखती है कि वो कोई और नही बल्कि अभिमन्यु होता है जिसे देख आरोही के पैरो के नीचे से जमीन हट जाती है.