Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 30 May 2018 Full Episode Written Updates: क्या आरोही जला पाएगी दीप के दिल में प्यार का दिया

Ishq Mein Marjawan 30 May 2018 Full Episode Written Updates: क्या आरोही जला पाएगी दीप के दिल में प्यार का दिया

Ishq Mein Marjawan 30 May 2018 Full Episode Written Updates: आरोही पर कोई है जो बार बार हमला कर रहा है लेकिन दीप हर बार आरोही को बचा लेता है. वहीं दीप नही चाहता है कि आरोही उस घर में रहें क्योंकि वहां उसे खतरा हो सकता है लेकिन आरोही दीप के पास ही रहना चाहती है.

Advertisement
Ishq Mein Marjawan 30 May 2018 Full Episode Written Updates
  • May 30, 2018 7:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : 7.30 आरोही दीप को पागलों की तरह प्यार करने लगी है लेकिन दीप आरोही से नफरत करता है, वो चाहता है कि आरोही उस घर में नही रहे क्योंकि जिस दिन घरवालों को आरोही की असलियत का पता चलेगा वो उसे जान से मार देंगे. वो आरोही को भला बुरा कहकर घर से भगा देता है. लेकिन आरोही दीप को नही भूल पाती है.

7.35 दीप परेशान है परेशानी की हालत में वो रोमा से उखड़े लहजे में बात करता है, वहीं रोमा जानती है कि अगर दीप खुश रहेगा तभी तारा भी खुश रहेगी वो अपनी झुठी बातों उसे बहलाती है जिसके बाद दीप उसके झांसे में आ जाता है दीप आरोही को फोन करके वापस बुलाना चाहता है लेकिन उसका फोन आरोही के पास छुट जाता है.

7.40 दीप अपने फोन पर कॉल करता है, फोन आरोही उठाती है. जिसके बाद वो दीप से प्याप भरी बात करती है लेकिन अचानक ही कोई आरोही पर हमला करता है आरोही चिल्लाने लगती है. कि दीप भाग कर आरोही के पास आता है और आरोही को बचा लेता है. आरोही के हमलावर पर दीप भी हमला करता है लेकिन वो दीप के सर पर गहरी चोट देकर भाग जाता है और दीप उसका चेहरा नही देख पाता है.

7.50 दीप बेहोश हो जाता है जिसके बाद आरोही उसकी मलहम पट्टी करती है. दीप होश में आता है लेकिन आरोही को अपने करीब देखकर उसे धक्का दे देता है लेकिन आरोही उसका पीछा नही छोड़ती है. दीप को चोट लगने से वो एक बार फिर बेहोश होने लगता है लेकिन आरोही उसे संभाल कर घर ले आती है. जहां रोमा दीप की हालत देखकर परेशान होने का नाटक करती है.

8. आरोही जो कि तारा बनकर एक बार फिर से दीप के घर में उसके साथ आती है वो दीप के पिता को खाना खिलाती है लेकिन वो ये देखकर हैरान हो जाती है कि उनके हाथ में नाखून के बिलकुल वैसे ही निशान है जैसे उसने उस हमलावर के हाथ में लगाए थे. लेकिन दीप के पिता तो व्हीलचेयर से उठ भी नही सकते फिर ऐसा कैसे हो सकता है. ये सोचकर आरोही परेशान हो उठती है.

Ishq Mein Marjawan 28 May 2018 Full Episode Written Updates: एक नई मुसिबत में फंसी आरोही

Tags

Advertisement