नई दिल्ली: आरोही की चाल पलट कर तारा के हाथ आ जाती है. वो आरोही को बंदी बना उसे मारने ही वाली होती है कि चवन्नी एण्ड कंपनी बीच में धावा बोल कर आरोही को बचा लेती है. तारा और आरोही के बीच हाथा पाई होती है लेकिन इन सब के बीच तारा एक बार फिर आरोही से हार जाती है, आरोही घर वालों के सामने आकर तारा बनने का नाटक करती है, और वो इस नाटक में सफल भी हो जाती है, वो निक्कू को भी अपने सिगनेचर स्टेप से ये विश्वास दिला देती है कि वो ही आरोही है.
कैद में तारा के पास आरोही जाती है जहां तारा उससे जानना चाहती है कि आखिर वो उसकी शादी दीप से क्यों करवा रही है जिसपर आरोही उसे सच बता देती है कि वो दीप को जीवन की सारी खुशियां देकर एक साथ सब कुछ छीन लेगी. तारा उसे सलाह देती है कि वो निक्कू को लेकर निकल जाए क्योंकि कहीं ऐसा ना हो कि अपनी नफरत की आग में वो निक्कू को भी जला दे.आरोही तारा को कहती है कि वो अपने दुश्मनों की चिंता ना करे और शादी का जोड़ा पहनकर मंडप पर आ जाए. लेकिन कहीं ना कहीं आरोही को ये लगता है कि कहीं निक्कू को वो लोग परेशान ना करे. आरोही चवन्नी पार्टी के साथ मिलकर पूरा प्लान बनाती है कि वो कैसे सारे वक्त घरवालों पर नजर रखेगी.
आरोही सुनंदा के गले में वो हार भी डालने में कामयाब होती है जिसमें बम लगा है और जिसका रिमोर्ट उसके हाथ में हैं, वो तारा को फिर से एक बार डराती है. वहीं बार बार आरोही के घर में आने से घर वाले चौकन्ने हो जाते है सुनंदा विराज और दीप को कहती है कि पूरा घर बंद कर दे क्योंकि आरोही एक बार दर आएगी तो बाहर नही जा पाएगी. वो कहती है कि वो निक्कू को गला काट देगी और आरोही को भी मार डालेगी. आरोही ये सारी बातें सुन लेती है.
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…