Ishq Mein Marjawan 3 October 20 18 Full Episode Written Updates दीप का गेम प्लान आरोही के साथ तारा और विराट के खिलाफ होता है जिसे वो तीनो समझ जाते हैय दीप अपनी मां के साथ पूरा सोना लेकर भागने वाला होता है. लेकिन अब क्या दीप क्या करेगा. क्योंकि तीनों अब दीप के दुश्मन है.
नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 3 October 20 18 Full Episode Written Updates:
7.30 इश्क में मरजावां में अब तक सबसे बड़ा खुलासा होने को है. सुलेखा दीप के सारे राज विराट तारा और आरोही को बताती है कि कैसे वो सोना और अपनी मां को लेकर दुबई भागने वाला है. ये सुनकर तीनो दंग रह जाते हैं. लेकिन कोई सुलेखा पर जानलेवा हमला कर देता है. जिसमें उसकी मौत हो जाती है. विराट तारा से कहता है कि सोना और उसकी मां दोनो उसके पास है फिर दीप कैसे वो सब लेकर भाग सकता है.
7.35 विराट तारा को लेकर उस जगह जाता हैजहां उसने सोना और उसकी मां को छुपाया होता है. लेकिन दोनो ही अपनी जगह में होता है. वहीं आरोही विराट की गाड़ी में छुपकर उस जगह पहुंचती है जहां विराट के गुंडे उसे पकड़ लेते है. वो उसे वहां बांध कर निकल जाते हैंतारा दीप को ढ़ूढ़ने के लिये वहां से निकल जाती है. विराट तारा को वहां ना देखकर समझ जाता है कि तारा दीप के पास गई होगी.
7.40 दीप तारा को मैसेज कर मिलने के लिये बुलाता है.वहीं विराट ये बात अच्छे से जानता है कि तारा और आरोही को इस जगह का पता चल चुका है. और दीप उन दोनो से इस जगह का पता लगा लेगा. वहीं तारा उस जगह पहुंचती है जहां दीप ने उसे बुलाया था. तारा को दीप विश्वास दिलाता है कि वो सिर्फ उसी से प्यार करता है वो आरोही को धोखा दे रहा है इसलिये उसने आरोही को वहां ना बुलाकर उसे बुलाया है.
7.45 तारा दीप की बात मान लेती है कि अचानक वहां आरोही आ जाती है आरोही दीप को कहती है कि वो उसे ढ़ूढ़ंती हुई वहां तक पहुंची है. दीप आरोही को गले लगा लेता है और कहता है कि वो उसे और उसके होने वाले बच्चे को कुछ नही होने देगा. तभी आरोही हंसती है और विराट वहां आ जाता है वो दीप पर गोली तान देता है. आरोही दीप से कहती है कि वो उन तीनों के साथ धोखे का खेल खेल रहा है.
7.50 दीप पर विराट बंदूक तान देता है वो उसे मारने वाला ही होता है कि तारा उसे कहती है कि वो दीप को मारेगी लेकिन उससे पहले वो आरोही को मारने की बात करती है. आरोही कहती है कि उसे अपने बच्चे की फिक्र है वो विराट पर बंदूक रख कर आरोही को कहती है कि अगर उसने उसे मारने की कोशीश की तो वो विराट को जान से मार देगी.
7.55 दीप को मौका मिल जाता है वो बेहोशी का स्प्रे छिड़क कर तीनों को बंदी बना देता है और वहां से निकल जाता है.
8. दीप वहां एक स्पिकर में अपनी अवाज रिकोर्ड कर के छोड़ देता है जिसमें वो उन लोगो को कहता है कि वो उन तीनों को जान से मार रहा है दीप आधे घंटे का टाइमर लगा कर भाग जाता है. जिसके बाद वो आरोही किसी तरह बम डिफूज़ करने में कामयाब हो जाती है वो अपने साथ तारा और विराट को भी बचाती है.