नई दिल्ली:
7.30 तारा बनी आरोही दीप के कहने पर उसके पास आती है. दीप आरोही पर अपने बच्चे के मरने का इल्जाम लगा इतना गुस्सा होता है कि वो उसे बस जान से मारने वाला ही होता है लेकिन तभी आरोही तारा की एक ऐसी कहानी सामने लाती है कि दीप तारा से नफरत करने लगता है.
7.35 आरोही उसे बताती है कि तारा कभी दीप के बच्चे की मां बनने ही नही वाली थी. वो बताती है कि तारा को जब ये पता चलता है कि दीप आरोही से प्यार करती है तभी वो झूठी प्रैग्नेंसी का नाटक करती है जिसे सुन पहले तो दीप को विश्वास नही होता है लेकिन वो आरोही को शाम को रोमा से मिलने की बात कर छोड़ देता है.
7.38 रोमा से मिलना आरोही की मजबूरी है क्योंकि आरोही का भतिजा निक्कू रोमा की कैद में हैं. वही दीप के मन में आरोही की बात कहीं ना कहीं घर कर जाती है और आरोही भी यही चाहती है कि किसी तरह दीप का मन तारा से टूटे और वो आरोही के पास आ जाए जिसके बाद वो अपनी भाभी का पता लगा सके.
7.40. दीप को तारा के कमरे से आर्टिफिशल पेट मिलता है जो प्रैग्नेंसी में इस्तमाल कर तारा झूठा मां बनने का नाटक कर रही होती है जिसे देख दीप बिलकुल टूट सा जाता है. वो तारा को काफी खरी खोटी सुनाता है लेकिन तारा की मां और खुद तारा उल्टे ही दीप को कोसती है.
7.43. तय समय पर आरोही रोमा के घर आती है रोमा आरोही पर इतना गुस्सा होती है कि वो इसे चांटे पर चांटे मारती है वो उसे कहती है कि उसके कारण ही उसकी बेटी के पेट का बच्चा गिरा और उसके राज्यसभा की सीट छीन गई. लेकिन उतने में ही रोमा के घर में पुलिस आ जाती है, जिसके कारण रोमा दीप को कहती है कि वो आरोही को निक्कू के पास बंद कर पुलिस से निपटती है.
कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…