नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 3 December 2018 Full Episode Written Updates :
7.30 आपने देखा कि कैसे आरोही के लंबी कोशीशों के बाद भी आरोही के जाल से दीप ना सिर्फ आसानी से निकल आता है बल्कि वो तो पहले से भी ज्यादा ताकतवर हो जाता है. आरोही समझ नही पाती है कि दीप की कौन मदद कर रहा है. वो दीप के पास माइक्रोफोन लगा कर जानने की कोशीश करती है कि घर में कौन उसका साथी है वो दीप का पीछा करती है जिसके बाद वो जो देखती है हैरान रह जाती है. दरअसल उसकी मदद कोई और नही बल्कि अभिमन्यु कर रहा था. वो देखती है कि वो दीप से हाथ मिला रहा था और दीप उसे काम के लिये शबासी देता है.
7.35 आरोही अभिमन्यु को मारने की कोशीश करती है. लेकिन वो जग जाता है और अपने को बचाने की कोशीश करता है लेकिन आरोही उसे कहती है कि उसने उसपर विश्वास किया था लेकिन उसने उसे धोखा दिया है ये कहकर वो उसपर हमला कर देती है. जिसके बाद वो उसके कमरे से निकल जाती है. तारा भगवान से प्रार्थना करती है कि दीप उसके पास वापस आ जाए वो जानती है कि दीप उसके पीछे खड़ा उसकी बात सुन रहा है. तारा दीप पर पलटवार करती है वो जहर से भरी सुई उसे चुभाने की कोशीश करती है लेकिन दीप उसे पकड़ लेता है. तारा का वार उल्टा पड़ जाता है. लेकिन इससे पहले की दीप तारा पर वार करता है उसकी मां उसे रोक देती है. वो कहती है कि घर में बहुत बड़ा तुफान आने वाला है और इससे निपटने के लिये दोनो को एक हो जाना चाहिये.
7.40 आरोही अभिमन्यु के कमरे से निकल कर बाहर जा रही होती है कि अचानक वहां अभिमन्यु आ जाता है. वो उसे कहता है कि जिस कला से उसने आरोही को वार करना सिखाया है उस कला से वो उसे कभी मार नही सकती है. वो उसे समझता है कि उसने उसे धोखा नही दिया है. वो आरोही को लेकर एक बाबा के पास जाता है वो उसे कहता है कि उसने दीप की कुंडली बाबा को दिखाई थी. आरोही को बाबा बताता है कि वो दीप को कभी मार नही पाएगी वो कहता है कि उसके जीवन भी दीप के साथ जुड़ा है वो कहता है कि अगर दीप को मारना है तो उसे भी मरना पड़ेगा जिसके लिये आरोही मान जाती है अभिमन्यु उसे काफी समझाता है.
7.45 आरोही अभिमन्यु से वो सीमकार्ड मांगती है जिससे वो दीप से तारा बनकर बात करती थी. आरोही दीप को फोन करती है जिसके बाद दीप उसे कहता है कि वो उससे मिलना चाहता है वो कहता है कि उसे उसकी याद आ रही है वो कहता है कि वो डरे नही वो उसे नही मारेगा क्योंकि वो उसे पंसद करता है. आरोही उसकी बात मान कर उससे मिलने के लिये हां कर देती है. अभिमन्यु को आरोही दीप से मिलने के बारे में कुछ नही बताती है. वो दीप से मिलने चली जाती है.
7.50 दीप आरोही को देखकर खुश हो जाता है वो कहता है कि आज वो उससे प्यार करना चाहता है वो कहता है कि वो उससे इतना प्यार करेगा की वो भूल जाएगी की वो उससे नफरत भी करती है. दीप आरोही के करीब आता है और उसे प्यार करने लगता है.
8. आरोही मौके का फायदा उठाती है वो दीप के गले में फंदा डाल कर रस्सी खींच देती है. जिसके बाद आरोही दीप को कहती है कि वो भावनाओं में बह गया है वो कहती है कि वो उसे जान से नही मारेगी क्योंकि वो उसे उसके जन्मदिन मनाने का हक नही छीन सकती. वो दीप की रस्सी काट देती है और वहां से निकलने लगती है लेकिन तभी दीप उसे रोक लेता है और कहता है कि वो उसे जल्द ही जान से मार देगा.
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…