Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 29 October 2018 Full Episode Written Updates: क्या अपने मंसूबो में कामयाब होगी आरोही

Ishq Mein Marjawan 29 October 2018 Full Episode Written Updates: क्या अपने मंसूबो में कामयाब होगी आरोही

Ishq Mein Marjawan 29 October 2018 Full Episode Written Updates: आरोही का काढ़े से दीप को मारने वाला प्लान फेल हो जाता है. तारा के जाल से वो बच तो जाती है लेकिन क्या जिस बदले की आग में आरोही जल रही है उसे वो दीप की मौत से शांत करेगी. या फिर दीप का एक नया चेहरा एर बार फिर उसे धोखे में डालेगा.

Advertisement
ishq Mein Marjawan 29 October 2018 Full Episode Written Update: is aarohi achieve her target to kill deep
  • October 29, 2018 7:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली : Ishq Mein Marjawan 29 October 2018 Full Episode Written Updates:

7.30 आरोही की जानलेवा काढ़ा बनाकर दीप को पिलाती है लेकिन तारा को उसपर शक हो जाता है वो आरोही को दीप की ग्लास वाला काढ़ा पिने के लिये कहती है.लेकिन आरोही जैसे ही ग्लास को मुंह लगाती है कोई आकर उसे काढ़ा पिने से रोक देते हैं. तारा करवा चौथ का व्रत रखती है वो सज धज कर दीप के पास जाती लेकिन दीप उसे अनदेखा कर वहां से चला जाता है जिसे देख तारा गुस्सा हो जाती है. 

7.35 तारा व्रत के कारण तारा को भूख लगती है वो पहले तो घर के बाहर दीप की मां को वयस्त देख कर अपने कमरे में जाकर चुप चाप खाना खाने लगती है. वो जल्दी जल्दी खाती है जिसके बाद कमरे में अभिमन्यु आता है और उसे पानी देता है. तारा उसे डांटती है कि वो कमरे में बिना पूछे कैसे घूसा वो उसे घर से बाहर निकालने की धमकी देता है जिसके बाद अभिमन्यु उसे कहता है कि वो सारी बात घरवालों को बता देगा और ये भी बता देगा की वो उसके हाथ से पानी पी चुकी है. 

7.40 जिस मौसी को आरोही की सारी सच्चाई पता होती है और जिसे उसने मार कर बेहोश कर दिया था उसे होश आ जाता है. आरोही को जैसे ही पता चलता है कि मौसी को होश आ गया है वो परेशान हो जाती है घरवालों के साथ वो मौसी के कमरे में जाती है जहां उसे पता चलता है कि वो होश में तो आ गई है लेकिन वो कभी कुछ बोल नही पाएगी उसका शरीर रिएक्टक करने में वक्त लगाएगी जिसके बाद आरोही को चैन आ जाता है. 

7.50 दीप की मां घर में करवा चौथ की कहानी सुनाती है जहां अभिमन्यु उससे पूछता है कि अगर कोई औरत अपना व्रत बीच में तोड़ दे तो दीप की मां कहती है कि ऐसी और अभागी और कलयुगी होती है उसे अपने पति का प्यार कभी नही मिल पाएगा जो तारा सुनती है और उठ कर माता की जोत अपने हाथ में लेकर आरती करने लगती है. आरोही तारा का तमाशा देखकर सोचती है कि किसी भी तरह वो आज के दिन दीप को मौत की नींद सुला दे. 

7.55 चांद निकल आता है दीप की मां दीप के साथ बाहर आती है जहां दीप आरोही को भी व्रत करते देखता है वो उससे पूछता है कि उसने किसके लिये व्रत रखा है जिसे आरोही बहाना बनाकर टाल देती है. तारा दीप को देखकर पूजा करती है और उसे लड्डू खिलाती है. आरोही अभिमन्यु को कहती है कि उसने लड्डू में कैप्सूल बम डाला है जिसे खाते है दीप के चिथड़े उड़ जाएंगे. लेकिन दीप लड्डू खा भी लेता है उसे कुछ नही होता है दीप की मां उसे नारियल देती है जिसमें आरोही ने पहले ही जहरीली गैस मिलाई होती है लेकिन उससे भी दीप को कुछ नही होता है आरोही को आश्चर्य होता है कि ऐसा कैसे हो गया कि तभी अभिमन्यु उसे कहता है कि उससे कोई गलती हुई होगी. 

8. आरोही की आखिरी चाल बाकी होती है जहां वो तारा का एक ऐसा सरप्राइज देती है जिसमें वो एक बटन में दीप पर ढ़ेर सारे फूल गिराने का सोचती है तभी आरोही उसमें कंरट दौड़ा देती है जो बटन दबाते ही फैल जाएगा. लेकिन दीप उस बटन को दबाने के लिये अपनी मां को बुलाता है. जिसके बाद उसकी मां के बटन दबाने से उस मंडप पर आग लग जाती है आरोही दीप की मां को नही मारना चाहती है वो किसी तरह उनको वहां से निकाल देती है लेकिन खुद फंस जाती है.  

 

 

 

 

Tags

Advertisement