Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 29 November 2018 Full Episode Written Updates: जिंदा जलने से बचे आरोही और तारा  

Ishq Mein Marjawan 29 November 2018 Full Episode Written Updates: जिंदा जलने से बचे आरोही और तारा  

ishq Mein Marjawan 29 November 2018 Full Episode Written Update: आरोही किसी तरह दीप के भेजे कुत्तों के चंगुल से बचकर एक झोपड़ी में छुप जाती है लेकिन बम से बंधी तारा वहां पहुंच जाती है वो आरोही को अपने साथ लेकर मरना चाहती है लेकिन आरोही तारा के बम को डिफ्युज़ कर देती है.

Advertisement
ishq Mein Marjawan 29 November 2018 Full Episode Written Update: aarohi and tara save from burning 
  • November 29, 2018 8:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 29 November 2018 Full Episode Written Updates:

7.30 दीप तारा और आरोही के पीछे भुखे कुत्ते छोड़ देता है वो समझ जाता है कि थोड़े ही देर में इन दोनो का काम तमाम हो जाएगा लेकिन उससे पहले वो दोनो पर दूरबीन से नजर रखता है लेकिन अचानक वो देखता है कि कोई तीसरी भी लड़की है दो बिलकुल वैसे ही कपड़े पहन कर वहां से भागती है वो समझ नही पाता है कि वो तीसरी लड़की कौन है. भूखे कुत्तों का एक झूंड आरोही को पकड़ने में कामयाब हो जाता है. लेकिन आरोही को वो जैसे ही पकड़े दीप उसे पकड़ लेता है. और बचा लेता है. 

7.35 कुत्तों से आरोही को बचाकर दीप उसे जलते हुए अंगारो के गोले के बीच खड़ा कर देता है वो आरोही के करीब जाता है और उससे चिपकने की कोशीश करता है लेकिन आरोही उसे धक्का मार कर दूर कर देती है वो दीप से सवाल करती है कि उसने उसे क्यों बचाया दीप कहता है कि वो उसे करीब से देखना चाहता था इसलिये उसने उसे बचाया है आरोही उसे कहती है कि वो गद्दार है. दीप इस बात से नराज होकर उसे अंगारों के गोले से बाहर फेंक देता है जिसके बाद कुत्ते एक बार फिर से आरोही के पीछे लग जाते हैं. 

Ishq Mein Marjawan 28 November 2018 Full Episode Written Updates: क्या आरोही बनेगी दीप की खतरनाक साजिश का शिकार

7.40 अभिमन्यु और उसकी मां को दीप एक कमरे में बांध जाता है जहां उसकी मां उसे कहती है कि किसी तरह यहां से निकलने का रास्ता ढूंढ़े. अभिमन्यु को मां को कहता है कि उसे आरोही की चिंता हो रही है. जिसे सुन वो अभिमन्यु पर गुस्सा करती है वो कहती है कि उसे हर वक्त आरोही की ही चिंता रहती है. ये सुनकर अभिमन्यु जोर से पैर पटकता है जिससे वहां की जमीन हिलने लगती है वो समझ जाता है कि जमीन हल्की है और इसी का फायदा उठा किसी तरह वो खुद को और अपनी मां को दीप के बंधन से छुड़ाने में कामयाब हो जाता है. 

7.45 विराट तारा को फोन कर ये बताने की कोशीश करता है कि दीप ने बाजी पलट दी है लेकिन तारा उसका फोन नही उठाती है जिसके बाद विराट परेशान होकर यहां वहां घूमता है वो देखता है कि दीप की मां किसी से बात कर रही है और वो चुपके से कमरे में जाती है जहां वो उस संदूक को खोलती है फिर रख देती है विराट उसे ऐसा करते देख लेता है वो दीप की मां से संदूक का राज पूछता है जिसके बाद वहां अभिमन्यु आ जाता है अभिमन्यु विराट को डांटता है और वहां से भगा देता है. 

Kumkum Bhagya 27 November 2018 Full Episode Written Updates: नर्स ने बताया अभि को कियारा की मां का नाम   

7.50 विराट को अभिमन्यु कहता है कि दीप को जब ये पता चलेगा की उसने उसकी मां से बुरा व्यवहार किया है तो वो उसे घर से बाहर निकाल देगा. वो कहता है कि वो जानता है कि दीप ने बाजी पलट कर रख दी है. विराटो को अभिमन्यु की बात पर दम लगता है. वहीं तारा देखती है कि आरोही किसी तरह अपनी जान बचा कर एक झोपड़ी में आ गई है वो सोचती है कि अब तो उसे मरना ही है और आरोही बच सकती है जिसके बाद वो उस झोपड़ी में आरोही के साथ खुद को बंद कर लेती है और उसे कहती है कि वो अपने साथ उसकी भी जान ले लेगी. 

7.55 दीप की नजर उस झोपड़ी में जाती है वो खुश हो जाता है कि तारा और आरोही का खेल अब एक साथ ही खत्म हो जाएगा. लेकिन वो समझ नही पाता है कि आरोही वहां से भाग क्यों नही रही है. 

8 आरोही को तारा बताती है कि वो उसके साथ ही मर जाएगी. आरोही उसे कहती है कि किसी की जान लेने से अच्छा है कि किसी की जान बचा ली जाए वो तारा को कहती है  कि वो उसका बम डिफुयुज़ कर देगी जिसके बाद वो किसी तरह तारा का बम फेल कर वहां से निकल जाने में कामयाब हो जाते हैं. लेकिन तारा उसे कहती है कि वो ये ना समझे की उसने उसकी जान बचाई है तो वो उसे शुक्रिया कहेगी. आरोही तारा की बात पर हैरान हो जाती है वो उसे कहती है कि अगली बार अगर वो दोनो फंसेंगे तो वो सिर्फ खुद को ही बचाएगी. 

 

 

Tags

Advertisement