Ishq Mein Marjawan 29 June 2018 Full Episode Written Updates: दीप और आरोही का टेंशन भरे माहौल में रोमांस, तारा के भंयकर गुस्से का तड़के के साथ ही चवन्नी का वापस आरोही के पास आ जाना ये सब आज के इश्क में मरजावां में देखने को मिला. लेकिन इन सब के बीच डैनी लगातार दीप पर शक करता है. लेकिन क्यों.
नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 29 June 2018 Full Episode Written Updates:
7.30 एक बार को तो आरोही तारा के जाल में फंस जाती है लेकिन वक्त रहते डैनी और दीप उसे बचा लेते हैं ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि पुलिस के रहते ऐसा कैसे हुआ. वही दीप पुलिस सिक्योरिटी घर से खत्म कर देता है जिससे डैनी को दीप पर संदेह होता है.
7.35 दीप हस्पताल जाकर चवन्नी को घर ले आता है. चवन्नी वहां डरा हुआ रहता है उसके मन से डर निकालने के लिये दीप जोकर बन कर उसे हसांने की कोशीश करता है दीप का ये बदला चेहरा देखकर आरोही खुश तो होती है लेकिन उसे भी ये कुछ अजीब लगता है.
7.40 दीप आरोही को एक रोमांटिक डेट पर लेकर जाता है जहां वो आरोही के साथ वो सारे खूबसूरत लम्हे बीताता है बिलकुल वैसे ही जैसे आरोही चाहती थी.
7.45 तारा दीप आरोही और चवन्नी के खिलौने के रूप को नुक्सान पहुंचा खुश हो जाती है वो कहती है कि वो एक एक कर सबको जान से मार देगी. जिससे उन्हे समझ में आएगा कि तारा से उलझने का क्या अंजाम होता है.
7.50 दीप आरोही को रोमांटिक डेट के बाद एक गिफ्ट देता है जिसे वो खोलने जाती ही है कि अचानक डैनी वहां आ जाता है वो बॉक्स को खोल देता है और एक जोरदार धमाका होता है. डैनी का शक दीप पर और गहरा जाता है.
7.55 डैनी दीप से सवाल जवाब करता है कि वो आखिर ऐसा तोहफा आरोही को क्यों दे रहा था और इसके पिछे उसकी क्या साजिश है. डैनी दीप से कहता है कि कल तक वो अपने अतीत को याद कर रहा था और आज अचानक उसे रोमांस कैसे सूझ रहा है जिसे सुन दीप बौखला जाता है.
8. दीप डैनी को घऱ से निकल जाने के लिये कहता है लेकिन डैनी शर्त रखता है कि वो आरोही को साथ लेकर जाएगा दीप कहता है कि आरोही उसकी बीवी है डैनी कहता है कि लीगली तारा दीप की पत्नी है आरोही नही. दीप डैनी को कहता है कि उसकी गंदी नजर आरोही पर है.