नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 29 August 2018 Full Episode Written Updates: इश्क में मरजावां निशा की लाश घर के पास के शमशान से मिलती है सभी को विराट पर शक है क्योंकि विराट उसे धोखा दे रहा था. आरोही को दुख है के उसके कारण निशा मारी गई वही उसे बहाना मिल जाता है विराज से सगाई और शादी ना करने का वो विराज से कहती है कि जब तक वो बेगुनाह साबित नही होता वो उससे सगाई और शादी नही करेगी जिसे सुन दीप खुश हो जाता है.
7.35 इश्क में मरजावां, अंजली जो की आरोही है चवन्नी को घर से दूर भेज देती है वो उसे प्यार से विदा कर रही होती है कि तारा उसे देख लेती है तारा समझ नही पाती है कि आखिर अंजली चवन्नी से इतना जुड़ाव क्यों है. वहीं अंजली अपने कमरे में जाती है जहां उसे अलमारी से अपना सारा समान गायब दिखता है. वो सोचती है कि उसका सारा समान कहां चला गया.
7.40 इश्क में मरजावां, आरोही नीचे आती है जहां दीप उसे कहता है कि उसने विराज से ना सगाई की है और ना ही शादी इस लिहाज से वो इस घर में किसी बी तरह रहने के काबिल नही है आरोही घबरा जाती है क्योंकि वो इस घर में रहकर ही समझ पाएगी की उसके पीछे जो साजिश रची जा ही है वो आखिर किसके इशारे में है. लेकिन उसे कोई कारण नही मिलता है की वो दीप को क्या कहे.
7.45 इश्क में मरजावां, दीप अंजली का हाथ पकड़ता है उसे घर से बाहर निकालने के लिये. उपर से दीप की ये हरकत देख कर तारा भी खुश होती है लेकिन तबी वहां विराज आ जाता है वो आरोही का हाथ पकड़ लेता है वो दीप को डांटता है कि उसकी हिम्मत कैसे हुई अंजली को हाथ लगाने की वो कहता है कि रिश्ता अंजली ने तोड़ा है उसने नही वो कहता है कि उसे कोई भी घर से बाहर नही निकाल सकता है.
7.50 इश्क में मरजावां, विराज अंजली को कहता है कि वो उसके बच्चे की मां बनने वाली है वो कहता है कि वो कैसे अकेले प्रैग्नेंसी मैनेज करेगी वो कहता है कि वो अपनी बेगुनाही जल्द ही साबित कर देगा. वो कहता है कि वो अपनी होने वाली बीवी और बच्चे को अकेला नही छोड़ सकता. आरोही को भी विराज का हाथ थामने के सिवा कोई चारा नही देखती है. वो सोचती है कि इस तरह से वो विराज से दूर भी रहेगी और घर में भी. तारा को विराज पर गुस्सा आता है कि उसने आखिर क्यों अंजली को रोका.
7.55 इश्क में मरजावां, तारा विराज पर गुस्सा होती है विराज बताता है कि अंजली उसके बच्चे की मां बनने वाली है ऐसे में वो उसे अकेला नही छोड़ेगा विराज तारा को कहता है कि वो ये बात दीप को नही बताएगी वरना वो जानती है कि वो क्या कर सकता है. दीप अंजली को रास्ते में रोकता है. आरोही उससे पूछती है कि वो उससे क्या चाहता है दीप कहता है कि वो उसे अकेले में अपने पास नही आने देती है इसलिये वो उसे सबके सामने घर से निकाल रहा है.
10 इश्क में मरजावां, आरोही के पास उस मलिक का फोन फिर आता है वो उससे कहता है कि उसे किसी को मारना है जिसके लिये उसे घर से बाहर की खड़ी गाड़ी में बैठना होगा. गाड़ी में बैठकर आरोही एक ऐसी जगह जाती है जहां उसे कुछ लोग बंदूक देकर कहता है कि उसे अंदर दो लोगो मिलेंगे जिससे उसे कुछ सवाल करने है और अगर वो लोग उसे जवाब ना दे तो वो उसे मार भी सकती है. आरोही समझ नही पाती है कि आखिर अंजली का कौन सा काम वो कर रही है जिसे अंजली ने पूरा नही किया था. लेकिन जब वो अंदर जाती है तो सामने उसे अपने मां बाप दिखाई देते हैं.
मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में सोमवार को मशहूर पंजाबी और हिंदी सिंगर…
आमिर खान ने नाना पाटेकर से बातचीत में अपनी बुरी आदतों का खुलासा करते हुए…
अल्लू अर्जुन एक दिन पहले ही इस मामले में जेल जा चुके हैं. लेकिन यह…
'गीत नया गाता हूं', 'मौत से ठन गई' और 'कदम मिलाकर चलना होगा' अटल बिहारी…
Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: अटल जी की जयंती पर उनसे जुड़े हुए किस्सों…
बिहार के नालंदा जिले से एक दिनदहाड़े हुई चोरी की खबर सामने आई है, जिसने…