नई दिल्ली: 7.30 दीप अस्पताल जाता है जहां तारा उसपर हमला कर देती है. तारा उसे जान से मारने की कोशीश करती है लेकिन दीप उसके वार से बच जाता है. और तुरंत अस्पताल में उसका इलाज हो जाता है. आरोही को कोई चवन्नी और उसकी भाभी से मिलवाने के लिये बुलाता है. चवन्नी को देखकर आरोही खुश हो जाते हैं. वो नकाबपोश आरोही को तारा समझते हैं और उसे चवन्नी पर गोली चलाने के लिये देता है लेकिन आरोही उल्टे ही उन नकाबपोश लोगो पर गोली चला उन्हे वहां से भगा देती है.
7.40 दीप को उम्मीद है कि उसके पापा व्हीलचेयर से उठ पाएंगे इस उम्मीद से वो उन्हे लेकर डॉक्टर के यहां जाता है लेकिन डॉक्टर उसे कहते हैं कि उसके पापा कभी भी ठीक नही हो पाएंगे. जो सुन दीप का दिल टूट जाता है.चवन्नी को पाकर आरोही खुश है लेकिन जब वो दीप को परेशान देखती है तो वो परेशान हो जाती है. दीप के गले लग वो उसे विश्वास दिलाती है कि वो उसकी मदद करेगी लेकिन दीप उसे झटक देता है. एक तरफ दीप परेशान है तो एक तरफ आरोही अपने घरवालों को याद कर रोती है.
7.50 आरोही को याद आता है कि रोमा की तिजोरी में बिलकुल वैसे ही पेपर हैं जिनमें वो निशान बना है जो दीप के लॉकेट में बना है. आरोही अकेले में रोमा की तिजोरी खोलने में कामयाब हो जाती है लेकिन तभी वहां रोमा आ जाती है दीप अचानक वहां पहुंच जाता है और आरोही को लेकर छुप जाता है.
7.55 रोमा के जाने के बाद दीप आरोही पर गुस्सा होता है वो उससे कहता है कि वो जिसके भी करीब गई उसको जान से मार दिया चाहे फिर उसका भाई हो भाभी या फिर निक्कू. वो उसे भला बुरा कहता है और घर से बाहर निकाल देता है.
8. आरोही जानता है कि अगर वो तारा कि तरह नही रहेगी तो घरवाले उसे जान से मार देंगे और दीप चाहता है कि आरोही उसके साथ हमेशा रहे. दीप ना चाहते हुए भी आरोही को भला बुरा कहकर घर से निकाल देता है इसके पिछे क्या है दीप की चाल क्या आरोही समझ पाएगी.
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…