Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 28 March 2018 Full Episode Written Updates: क्या अपने ही बिछाए जाल में फंस कर रह जाएगी आरोही

Ishq Mein Marjawan 28 March 2018 Full Episode Written Updates: क्या अपने ही बिछाए जाल में फंस कर रह जाएगी आरोही

आरोही दीप से शादी नही करना चाहती है वो किसी तरह अपनी कैद से असली तारा को घर के अंदर ले आती है अपने जाल में फंसा वो तारा को चुप रखने में कामयाब हो जाती है लेकिन तारा अपने हाथों में मेंहदी से आरोही का सच लिखवा लेती है और दीप को मेंहदी में उसका नाम पढ़ने के बहाने से वो मैसेज पढ़वाती है.

Advertisement
  • March 28, 2018 8:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : तारा बनी आरोही किसी तरह असली तारा को चवन्नी की मदद से घर के अंदर लाने में सफल हो जाती है, वो तारा को डराती है कि उसने उसकी मां के गले में बारूद की माला डाली है और अगर उसने मेंहदी समारोह में कुछ भी गलत करने की कोशीश की तो वो रिमोट का बटन दबा देगी. जिससे डर कर तारा चुपचाप दीप के नाम की मेंहदी लगवाने के लिये तैयार हो जाती है.

तारा पूरी कोशीश करती है कि मौका देखते ही वो दीप और रोमा को सारी कहानी बता देगी लेकिन वहीं आरोही मेंहदी वाली बनकर उसके पास आ जाती है. तारा बहाने से मेंहदी में दीप के लिये मैसेज लिखवाती है और दीप को कहती है कि वो उसके हाथ में अपना नाम पढ़े.

 विराट चलाकी से तारा के हाथ के निशान लेकर ये पता लगाना चाहता है कि जिस लड़की के हाथ में मेंहदी लग रही है और जो घर में हैं वो दोनो एक ही लड़की यानि तारा ही है जिसके लिये वो जूस के बहाने से तारा के फिंगर प्रिंट ले लेता है. ये सब पास खड़ा चवन्नी देख रहा होता है और वो विराट के हाथ से तारा के जूठे गिलास को छीन लेता है. दरअसल चवन्नी तारा पर नजर रखने के लिये दीप से माफी मांगकर घर में एक बार फिर एंट्री कर लेता है.

 तारा पूरी कोशीश करती है कि दीप उसके हाथ से वो सारे पैंगाम पढ़ ले जो उसने उसके लिये अपनी हथेली में लिखवाए थे, वहीं मेंहदी वाली बन बैठी आरोही ये समझ नही पाती है कि अब कैसे वो दीप को तारा के हाथों में लगी मेंहदी को देखने से रोके. इन सब के बीच रोमा भी दीप को कहती है कि तारा के हाथ में कोई पहेली लिखी है जिसे उसे ही सुलझाना है तो ऐसे में क्या आरोही अपने ही बिछाए जाल में फंस जाएगी. देखना दिलचस्प होगा.

Tags

Advertisement