Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 28 June 2018 Full Episode Written Updates: आरोही के खून की प्यासी तारा

Ishq Mein Marjawan 28 June 2018 Full Episode Written Updates: आरोही के खून की प्यासी तारा

Ishq Mein Marjawan 28 June 2018 Full Episode Written Updates दीप आरोही को समझाता है कि वो भाभी की मौत का गम ना करे क्योंकि वो उसकी जिंदगी में सारी खुशियां ले आएगा. डैनी आरोही को समझाता है कि वो किसी पर भरोसा ना करे. तो क्या दीप भी आरोही के साथ खेल खेल रहा है.

Advertisement
Ishq Mein Marjawan 28 June 2018 Full Episode Written Updates: tara wants to kill aarohi
  • June 28, 2018 7:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 28 June 2018 Full Episode Written Updates

7.30 आरोही अपनी भाभी की लाश देख कर दहल जाती है. आरोही को पूरी उम्मीद होती है कि उसकी भाभी तो कम से कम सही सलामत है लेकिन भाभी की लाश देखकर आरोही फैसला करती है कि जिस चेहरे के कारण उसका पुरा घर खत्म हो गया वो चेहरा ही आरोही बिगाड़ देगी. 

7.35 दीप पूरी कोशीश करता है कि वो आरोही को अपने आप को नुक्सान ना पहुंचाने दे, लेकिन आरोही कमरा बंद कर अपने उपर वार करती है लेकिन वक्त रहते दीप वहां आकर आरोही को ऐसा करने से रोक लेता है. दीप आरोही को समझाता है कि वो ऐसा ना करे क्योंकि वो उसे उसकी सारी खुशिया देगा. 

7.40 हस्पताल में चवन्नी को लगता है कि उसके कमरे के बाहर कोई खड़ा है वो ये देख कर डर जाता है और डॉक्टर को चिल्ला कर बुलाता है. चवन्नी की अवाज सुनकर डॉक्टर आता तो है लेकिन चवन्नी को चुप रहने की सलाह देकर वहां से चला जाता है. 

7.45 दीप आरोही को फुलों का गुलदस्ता देता है और उसे ये विश्वास दिलाता है कि वो उसके साथ है. दीप और आरोही रोमांस कर रहे होते है कि अचानक वो देख लेती है कि डैनी को वो देख लेती है कि वो उन दोनो को छुप कर देख रहा है. 

7.50 आरोही और दीप के कमरे में अचानक कोई खिड़की से पत्थर से बंधी एक चिट्ठी फेंकता है चिट्ठी में साफ लिखा होता है कि वो आरोही के लोगो को नही छोड़ेगा. आरोही डर जाती है. लेकिन दीप उसे संभालता है.

7.55 आरोही अचानक उठती है और देखने जाती हैकि आखिर कमरे में चिट्ठी किसने फेंकी थी वो नीचे जाती है लेकिन अंधेरे में उसे कोई दिखाई नही देता है. 

8. आरोही अचानक जमीन में रखी एक रस्सी से फंस जाती है और उल्टी लटक जाती है. वो जोर जोर से चिल्लाती है लेकिन दीप को उसकी अवाज सुनाई नही देती है. वही दो लोग आकर आरोही का मुंह बंद कर देते हैं. डैनी भी आरोही को ढ़ूढ़ने लगता है.

 

 

 

Tags

Advertisement