Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 28 August 2018 Full Episode Written Updates: दीप को क्यों है आरोही और विराट के रिश्ते से परेशानी

Ishq Mein Marjawan 28 August 2018 Full Episode Written Updates: दीप को क्यों है आरोही और विराट के रिश्ते से परेशानी

Ishq Mein Marjawan 28 August 2018 Full Episode Written Updates आरोही को एक अंजान कॉल में एक आदमी कहता है कि वो विराट को मार दे लेकिन आरोही विराटो को मोहरा बना तारा की सच्चाई विराट के सामने ले आती है.

Advertisement
ishq Mein Marjawan 28 August 2018 Full Episode Written Updates: what problem deep have from aarohi and viraj relationship
  • August 28, 2018 7:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 28 August 2018 Full Episode Written Updates:

7.30 आरोही को एक अंजान कॉल आती है और वो उसे कहता है कि वो विराट को जान से मार दे. आरोही को समझ नही आता है कि कौन है जो नही चाहता है कि अंजली और विराज एक हो कौन है जो विराज का दुश्मन है और उसे निशाना बना रहा है. आरोही कमरे में जाकर विराट पर बंदूक तान देती है लेकिन वो जानती है कि विराट ही इस घर में एकमात्र ऐसा आदमी है जो उसे सच बता सकता है.

7.35 विराट जैसे ही आरोही को देखता है आरोही अंजली बन उससे उस रात क्या हुआ था जानने की कोशीश करती है जिस रात आरोही के मां पापा का एक्सिडेंट हुआ था. लेकिन विराज उसे ये कहकर मना कर देता है कि वो दोनो ने डिसाइड किया था कि वो लोग उस दिन की कोई बात नही करेगें. आरोही विराट से कहती है कि अगर वो उसका विश्वास जितना चाहता है तो आरोही को तारा साबित कर पुलिस के हवाले कर दे. 

7.40 विराट तारा के कमरे में जाता है जहां वो उस चाकू से खेल रही होती है जिससे उसने कभी निशा को मारा था. विराट वहां आ जाता है और तारा को चाकू से खेलते देख लेता है वो कहता है कि वो जानता है कि वो आरोही नही तारा है क्योंकि इस तरह चाकू से सिर्फ तारा ही खेल सकती है. विराट के सामने तारा कबूल कर लेती है कि वो आरोही नही बल्कि तारा है. विराट तारा का भरोसा जीतने के लिये कहता है कि वो तारा के साथ एक बार फिर से मिलकर काम करना चाहता है वो उसके साथ एक स्ट्रांग टीम बनाता है.

7.45 तारा विराट से हाथ मिला लेती है वहीं विराट भी तारा को कहता है कि चाहे वो दोनो कितना भी लड़े वो हैं तो सगे भाई बहन ही. तारा मान जाती है लेकिन विराट के कमरे से बाहर जाते ही वो किसी को फोन कर विराट पर नजर रखने के लिये कहती है. वही आरोही बाहर से घर के अंदर आ रही होती है कि दीप उसे पकड़ लेता है वो उसे कहता है कि क्या उसे विराट से सगाई ना हो पाने का दुख है. वहीं आरोही चवन्नी को ये बताती दिखती है कि उसने ही निशा को पार्टी में आकर तमाशा करने के लिये कहा था क्योंकि वो विराट से सगाई नही करना चाहती थी.

7.50 एक तरफ दीप समझ नही पाता है कि निशा ने तारा को ये क्यों कहा कि उसे पार्टी में दीप ने भेजा है बल्कि वो तो उस लड़की को जानता भी नही है. दीप दिमाग लगाता है और समझता है कि जरूर आरोही ने ही निशा को पार्टी में भेजा होगा. घर में पुलिस आती है और कहती है कि निशा गायब हैऔर आखिरी बार इसी घर में देखा गया था. 

7.55 पुलिस कहती है कि उनके घर की तलाशी लेनी पड़ेगी. विराट पुलिस को कहता है कि निशा एक फरेबी थी और कोई उसे एक्पोज़ ना कर दे इसलिये भाग गई होगी. घर में पुलिस वालों को कुछ नही मिलता है. लेकिन पास के कब्रिस्तान से ही उन लोगो को निशा की लाश मिलती है. तारा को डर लगता है कि कहीं उसके कमरे में खून के निशान ना मिले. पुलिस के साथ सारे घरवाले कब्रिस्तान जाते हैं पुलिस वाले कहते हैं कि निशा को मारने का सबसे बड़ा कारण विराज के पास है तो हो सकता है विराज ने ही निशा को मारा हो जिसे सुन तारा चैन की सांस लेती है.

8 पुलिस विराट से कहती है कि निशा की जब मौत हुई थी तो वो क्या कर रहा था. विराट कहता है कि बिना सबूत के वो ऐसा नही कह सकते वो कहता है कि वो उसपर शक नही कर सकते. आरोही निशा की मौत का अपने को कारण मानती है क्योंकि उसने ही पैसों के लिये निशा को बुलाया था. अारोही रोती हुई घर के ्अंदर आती है विराज उसे समझाता है कि उसने मर्डर नही किया है लेकिन अंजली उसे कहती है कि जब तक ये प्रूफ नही हो जाता है कि उसने निशा को नही मारा है वो उससे ना तो सगाई करेगी और ना ही शादी. जिसे सुन दीप खुश हो जाता है वही तारा भी चैन की सांस लेती है.

 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement