नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 27 September 20 18 Full Episode Written Updates:
7.30 तारा उस जगह पहुंच जाती है जहां दीप और आरोही साथ होते हैं वो धोखे से आरोही को गायब कर देती है. दीप उससे आरोही के बारे में पूछता है वो कहती है कि आरोही वहीं है जहां उसे होना चाहिये. दीप तारा से पूछता है कि आरोही कहां है लेकिन तारा उसे कुछ नही बताती है. वहीं दीप को एक पार्सल मिलता है जिसमें उसकी मां की कटी हुई उंगली के साथ एक चिट्ठी होती है. उस चिट्ठी में तीन पते लिखे होते हैं और उन तीनों में से किसी एक में उसकी मां होने की बात होती है. दीप तारा को कहता है कि अगर उसकी मां को कुछ भी हुआ तो वो सबको मार देगा. तारा मन में सोचती है कि जब तक वो अपनी मां को ढ़ूढ़ंगा तब तक वो उसकी आरोही को जान से मार चुकी होगी.
7.35 तारा दीप के जाने के बाद आरोही के पास जाती है जहां विराट पहले से ही मौजूद होता है. आरोही को वो चिता में बांध देता है और वो लोग उसे कहते हैं कि वो उसे जिंदा जला देगी. आरोही मन में सोचती है कि हो सकता है कि दीप भी इस सारे खेल में उन लोगो के साथ हो. लेकिन फिर भी वो दीप को पुकारती है. तारा उसे पूरे क्रिया क्रम के साथ आग लगा देती है. चारो तरफ धूंआ हो जाता है. विराट तारा को कहता है कि उन लोगो को वहां से जाना चाहिये लेकिन तारा नही मानती है वो कहती है कि हर बार आरोहीको मारने की कोशीश करती है और वो बच जाती है. लेकिन विराट तारा को वहां से ले जाता है.
7.40 दीप पास में ही छुपा हुआ था. वो आरोही को समय रहते चिता से बाहर निकाल लेता है. वो उसे लेकर पास की झोपड़ी में छुप जाता है लेकिन तारा वापस आती है और उस झोपड़ी में भी आग लगा कर चली जाती है. आरोही को दीप किसी तरह होश में लाता है लेकिन ज्यादा जल जाने के कारण दीप बेहोश हो जाता है आरोही किसी तरह दीप को बाहर निकलती है.
7.45 वो दीप को होश में लाती है दीप उसे कहता है कि वो वहां से चली जाए लेकिन आरोही उसे कहती है कि उसने जान में खेलकर उसकी जान बचाई है ऐसे में वो उसे अकेला नही छोड़ सकती है. दोनो गले लग जाते हैं कि अचानक वहां पीछे से तारा आ जाती है और वो दोनो को साथ देख लेती है. दीप भी ये देख लेता है कि तारा ने आरोही को जिंदा देख लिया है. तारा वहां से निकल जाती है.
7.50 तारा विराट को कहती है कि वो किसी भी हालत में उन दोनो को मार देगी. लेकिन विराट उसे समझाता है कि अगर वो दीप से प्यार करती है तो उसे आरोही को दीप से दूर भेज देना चाहिये. तारा रोने लगती है.
7.55 दीप के पास एक मैसेज आता है दीप को परेशान देख आरोही उससे पूछती है कि क्या हुआ दीप बताता है कि उसकी मां किसी की कैद में हैं. आरोही के मन में दीप के लिये और भी प्यार जाग जाता है क्योंकि दीप ने अपनी मां से पहले आरोही को बचाया होता है.
8 दीप आरोही को लेकर एक कमरे में आता है और उसे कहता है कि वो उसके लिये कुछ खाने के लिये लेने जा रहा है और जब तक वो वापस नही आता वो कहीं ना जाए. लेकिन दीप के जाने के बाद वहां तारा आ जाती है और वो आरोही पर हमला कर देती है.
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के पिता वाले बयान पर प्रतिक्रिया…