Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 27 September 20 18 Full Episode Written Updates: मौत की शैय्या में लेटी आरोही को कैसे बचाएगा दीप

Ishq Mein Marjawan 27 September 20 18 Full Episode Written Updates: मौत की शैय्या में लेटी आरोही को कैसे बचाएगा दीप

Ishq Mein Marjawan 27 September 20 18 Full Episode Written Updates: तारा आरोही को गायब कर देती है और विराट के साथ उसे जिंदा जलाने की कोशीश करते हैं वहीं वो दीप की मां को भी वो भी मारने की धमकी देते हैं ऐसे में दीप कैसे आरोही और अपनी मां को कैसे बचाएगा.

Advertisement
ishq Mein Marjawan 27 September 2018 Full Episode Written Update: how deep will save aarohi from tara
  • September 27, 2018 7:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 27 September 20 18 Full Episode Written Updates:

7.30 तारा उस जगह पहुंच जाती है जहां दीप और आरोही साथ होते हैं वो धोखे से आरोही को गायब कर देती है. दीप उससे आरोही के बारे में पूछता है वो कहती है कि आरोही वहीं है जहां उसे होना चाहिये. दीप तारा से पूछता है कि आरोही कहां है लेकिन तारा उसे कुछ नही बताती है. वहीं दीप को एक पार्सल मिलता है जिसमें उसकी मां की कटी हुई उंगली के साथ एक चिट्ठी होती है. उस चिट्ठी में तीन पते लिखे होते हैं और उन तीनों में से किसी एक में उसकी मां होने की बात होती है. दीप तारा को कहता है कि अगर उसकी मां को कुछ भी हुआ तो वो सबको मार देगा. तारा मन में सोचती है कि जब तक वो अपनी मां को ढ़ूढ़ंगा तब तक वो उसकी आरोही को जान से मार चुकी होगी.  

7.35 तारा दीप के जाने के बाद आरोही के पास जाती है जहां विराट पहले से ही मौजूद होता है. आरोही को वो चिता में बांध देता है और वो लोग उसे कहते हैं कि वो उसे जिंदा जला देगी. आरोही मन में सोचती है कि हो सकता है कि दीप भी इस सारे खेल में उन लोगो के साथ हो. लेकिन फिर भी वो दीप को पुकारती है. तारा उसे पूरे क्रिया क्रम के साथ आग लगा देती है. चारो तरफ धूंआ हो जाता है. विराट तारा को कहता है कि उन लोगो को वहां से जाना चाहिये लेकिन तारा नही मानती है वो कहती है कि हर बार आरोहीको मारने की कोशीश करती है और वो बच जाती है. लेकिन विराट तारा को वहां से ले जाता है. 

7.40 दीप पास में ही छुपा हुआ था. वो आरोही को समय रहते चिता से बाहर निकाल लेता है. वो उसे लेकर पास की झोपड़ी में छुप जाता है लेकिन तारा वापस आती है और उस झोपड़ी में भी आग लगा कर चली जाती है. आरोही को दीप किसी तरह होश में लाता है लेकिन ज्यादा जल जाने के कारण दीप बेहोश हो जाता है आरोही किसी तरह दीप को बाहर निकलती है. 

7.45 वो दीप को होश में लाती है दीप उसे कहता है कि वो वहां से चली जाए लेकिन आरोही उसे कहती है कि उसने जान में खेलकर उसकी जान बचाई है ऐसे में वो उसे अकेला नही छोड़ सकती है. दोनो गले लग जाते हैं कि अचानक वहां पीछे से तारा आ जाती है और वो दोनो को साथ देख लेती है. दीप भी ये देख लेता है कि तारा ने आरोही को जिंदा देख लिया है. तारा वहां से निकल जाती है. 

7.50 तारा विराट को कहती है कि वो किसी भी हालत में उन दोनो को मार देगी. लेकिन विराट उसे समझाता है कि अगर वो दीप से प्यार करती है तो उसे आरोही को दीप से दूर भेज देना चाहिये. तारा रोने लगती है. 

7.55 दीप के पास एक मैसेज आता है दीप को परेशान देख आरोही उससे पूछती है कि क्या हुआ दीप बताता है कि उसकी मां किसी की कैद में हैं. आरोही के मन में दीप के लिये और भी प्यार जाग जाता है क्योंकि दीप ने अपनी मां से पहले आरोही को बचाया होता है. 

8 दीप आरोही को लेकर एक कमरे में आता है और उसे कहता है कि वो उसके लिये कुछ खाने के लिये लेने जा रहा है और जब तक वो वापस नही आता वो कहीं ना जाए. लेकिन दीप के जाने के बाद वहां तारा आ जाती है और वो आरोही पर हमला कर देती है. 

 

 

 

Tags

Advertisement