Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 27 June 2018 Full Episode Written Updates: क्या दीप को खो देगी आरोही

Ishq Mein Marjawan 27 June 2018 Full Episode Written Updates: क्या दीप को खो देगी आरोही

Ishq Mein Marjawan 27 June 2018 Full Episode Written Updates: तारा चवन्नी को बंदी बना वहां से भागने में कामयाब हो जाती है तो विराज और रोमा से मिलकर आरोही और दीप को जान से मारने का प्लान बनाते हैं.

Advertisement
shq Mein Marjawan 27 June 2018 Full Episode Written Updates: is aarohi losse the deep
  • June 27, 2018 7:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 27 June 2018 Full Episode Written Updates, 7.30 एक तरफ तो दीप और आरोही को वहां से निकलने का रास्ता मिल जाता है लेकिन जैसे ही दीप आरोही को बाहर निकाल कर खुद निकलता विराज दीप को पकड़ लेता है. लेकिन वक्त रहते आरोही मेन दरवाजे से आकर दीप को बचा लेती है और दोनो बाहर निकल जाते हैं.

7.35 आरोही और दीप दोनो अब करीब आ चुके हैं दीप को एहसास हो जाता है कि वो आरोही के बिना नही रह सकता दोनो गले मिलते हैं और वहां विराज लोगो को तहखाने में बंद कर वहां से निकल जाते हैं.

7.40 आरोही और दीप तारा के पास जाते हैं जहां वो चवन्नी को बेहोश कर बोरे में बंद कर वहां से भाग निकलती है. दीप और आरोही चवन्नी को हास्पिटल ले जाते हैं. पुलिस भी उस जगह छापा मारती है लेकिन वे लोग पुलिस को वहां नही मिलते हैं.

7.45 हस्पताल में आरोही सोचती है कि वो ना चवन्नी को सेफ रख पाई और ना ही तारा को बंदी बनाकर रख पाई और ना ही दीप के अतीत का पता लगा पाई जिससे वो परेशान हो जाती है.

7.50 तारा के साथ रोमा विराज और दीलिप मिल जाते हैं. वो चारो मिलकर दीप और आरोही से बदला लेने की बात करते हैं. वो लोग आरोही की भाभी को बुरी तरह से मारकर आरोही के सामने फेंक देते हैं.

7.55 आरोही की भाभी का चेहरा इतनी बुरी तरह से कुचला गया था कि वो पहली नजर में समझ नही आता है लेकिन हाथों में पड़े कंगन से आरोही समझ जाती है कि वो उसकी भाभी की ही लाश है.

8. अपनी भाभी की लाश देखकर आरोही रोने लगती है. दीप उसे संभालता है. वही डैनी भी पुलिस को बुला कर रिपोर्ट दर्ज करवाता है.

रणबीर कपूर संजू की आज करेंगे प्राइवेट स्क्रीनिंग, पत्नी मान्यता और बहन प्रिया के साथ पहुंचेंगे संजय दत्त

Tags

Advertisement