नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 27 July 2018 Full Episode Written Updates
7.30 कल आरोही के फोन पर किसी लड़की का फोन आता है कि वो उसे उसके सारे सवालों के जवाब बता सकती है वो जिस जगह आरोही को मिलने बुलाती है वहां आज आरोही जाती है. घर से निकलने के पहले आरोही सुधा को बताती है कि वो जा रही है लेकिन वहां उस लड़की से मिलने के पहले ही आरोही पर हमला हो जाता है और वो बेहोश हो जाती है.
7.35 आरोही को जब होश आता है तो उसके सामने सुधा होती है. सुधा उसको बताती है कि वो रास्ते से उठा कर उसे यहां लेकर आई है. आरोही के फोन पर वो लडकी दोबारा फोन करती है है. वो आरोही को कहती है कि उसने जिससे भी अपनी मुलाकात के बारे में बताया था वही उसका दुश्मन है. आरोही को सुधा पर शक होता है.
7.40 आरोही सुधा का पीछा करती है और तब उसे पता चलता है कि वो आरोही को धोखा दे रही है. सुधा दीप से मिली होती है जो देखकर आरोही का दिल टूट जाता है. आरोही वहां से निकलती है लेकिन दीप की नजर उसपर पड़ जाती है. वो आरोही का पीछा करता है लेकिन आरोही वहां से भागने में कामयाब हो जाती है.
7.45 आरोही भागती है और बेहोश हो जाती है जिसके बाद उसे राह चलते लोग अस्पताल में भर्ती करवा देते हैं डॉक्टर आरोही को कुछ पैसे और दवाई देकर जाने के लिये कहती है. आरोही के वहां से निकलते हैं दीप के गुंडे उसे देख लेते हैं और उसका पीछा करते हैं.
7.50 आरोही भागते हुए कहीं छुप जाती है लेकिन जहां वो छुपती है उसे वहां विराज और तारा मिलते हुए दिखते हैं. विराज नही जानता है कि जिसे वो आरोही समझ कर तारा का पता पूछ रहा है वो असल में तारा ही है.
7.55 तारा विराज को आरोही की फोटो देकर कहती है कि वो जिस तारा को ढ़ूढ़ रहा है उसका पता वो लड़की जानती है जिसे आरोही देख लेती है. विराज तारा से मिलकर वहां से चला जाता है लेकिन छुपी हुई आरोही पर तारा की नजर पड़ जाती है.
8 आरोही उस लड़की को फोन करके मिलने के लिये बुलाती है वो जानना चाहती है कि आखिर उस चेहरे क्या सच्चाई है जिसे दीप ने उसे दिया है. आरोही वहां तय समय पर पहुंचती है जहां उसकी नजर बिलकुल वैसे ही चेहरे की एक लड़की पर पड़ती है जिसका चेहरा आरोही से मिलता है इससे पहले आरोही उस लड़की के पास पहुंचती एक ट्रक उस लड़की को उड़ा देता है लेकिन उसके पास से आरोही को कुछ ऐसा मिलता है जो उसे उसके चेहरे की सच्चाई से वाकिफ करा सकता है.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…