नई दिल्ली:
7.30 27 अप्रैल के इश्क में मरजावां में आज आप देखेंगे कि आरोही पूरी कोशीश करती है कि वो किसी भी तरह दीप को अपने प्यार के जाल में फंसा ले लेकिन दीप अब पूरी तरह पत्थर का बन चुका है. वो आरोही से कहता है कि वो उसे मारकर ही दम लेगा.लेकिन आरोही उसे कहती है कि वो सबकुछ छोड़कर यहां से उसके साथ निकल चले वो उसे कहती है कि वो दोनो मिलकर एक अलग दुनिया बसाएंगे लेकिन दीप अगले ही पल आरोही को पकड़ने की कोशीश करता है और उसे जान से मारना भी चाहता है लेकिन आरोही अगले ही पल उसे चकमा देकर वहां से भाग जाती है.
7.35: विराज तारा के कमरे में जाता है कि वो उसके साथ मिलकर उस आदमी का पता लगाए जो वेदिका का पिता और रोमा का पति है. लेकिन चवन्नी उसे तारा के कमरे में जाने नही देता है क्योंकि तारा तो आरोही बनकर दीप से मिलने गई होती है. विराज चवन्नी की बात नही मानता है और सीधे कमरे के अंदर चला जाता है.जहां तारा पहले से ही मौजूद होती है.
7.40 वहीं दीप आरोही से मिलने के बाद बैचेन हो जाता है वो किसी भी तरह आरोही को पकड़ना चाहता है लेकिन ये भी सच है कि दीप को आरोही के सच्चे प्यार की जरूरत है. लेकिन दीप रोमा को धोखा नही देगा वो उसकी हिफाजत करना अपना धर्म समझता है. और एक बार फिर वो अपने धर्म के लिये आरोही के सच्चे प्यार की बलि दे देता है.
7.45 विराज आरोही को बुलाता है कुछ सबूत दिखाने के लिये लेकिन वहां से वो सबूत पहले से ही आरोही मिटा देती है.और विराज से कहती है कि घर में ही वो वयक्ति है जो उस सबूत को उन भाई बहन के आगे नही आने दे रहा है. विराज का शक वो रोमा के उपर लाती है. और विराज रोमा को बदचलन औरत कहता है जिससे दीप को गुस्सा आता है और वो उसे बुरी तरह से मारता है.
7.48: घर के नौकरों से अंजाने में ही सही लेकिन दीप को आईडिया आता है कि वो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से ये पता लगा सकता है कि आरोही कब घर में तारा बनकर आती थी, दीप की इस बात को आरोही समझ जाती है और घर में लड़ाई करवा किसी तरह दीप का ध्यान वहां से हटाती है आरोही चवन्नी को कहती है कि वो सीसीटीवी की सारी फुटेज खत्न कर दे. लेकिन चवन्नी ये काम करने में नकामयाब होता है.
7.55 घर में हो रही लड़ाई को रोकने के लिये रोमा अपने आप को गोली मारने का झूठा नाटक करती है लेकिन दीप उसे बचा लेता है. विराज जानता है कि रोमा नाटक कर रही है. वो कहता है कि उसे उस आदमी का बर्थ मार्क पता है जो रोमा का पति है, और जिस दिन वो उसे मिल गया विराज से गोली मार देगा.
8. पृथ्वी विराज की बात सुनकर कमरे में आता है और सोचता है कि आखिर जब उसने सबूत नही मिटाएं है तो कौन है जो उसे बचा रहा है ये सब सोचकर पृथ्वी परेशान हो जाता है. वहीं आरोही हाथ में पृथ्वी की वो फोटो लेकर कमरे में जाती है और चवन्नी से कहती है कि रोमा ने जिस फरेब से ये महल खड़ा किया वो जल्द ही खंडहर बनने वाला है.
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…