मनोरंजन

Ishq Mein Marjawan 26 September 20 18 Full Episode Written Updates: तारा को है दीप पर शक

नई दिल्ली ishq Mein Marjawan 26 September 2018 Full Episode Written Update:

7.30 तारा दीप को कहती है कि अगर वो चाहता है कि वो उसपर विश्वास करे तो वो आरोही को इतना परेशान करे जिससे उसकी रूह कांप जाए. दीप तारा को दिखाने के लिये आरोही के पास जाता है और उसका मुंह दबा कर उसके पीढ़ पर अपने नाम का टैटू बना देता है.तारा ये सब देखकर खुश हो जाती है वो कहती है कि वो जानती है कि दीप सिर्फ तारा का ही है. तारा के जाने के बाद दीप आरोही को समझाता है कि वो उसपर भरोसा करे क्योंकि वो उसकी जान बचाने के लिये ऐसा कर रहा है. 

7.35 दीप आरोही से कहता है कि वो किसी भी हालत में अपनी मां को ढ़ूढ़ना चाहता है. आरोही उसे बताती है कि जिस कार से उसकी मां अगवा हुई है वो किसी और की नही बल्कि विराट की थी. दीप विराट के पास जाता है और उसे मारता है वो उसे अपनी मां का पता बता दे लेकिन विराट उसे कहता है कि उसकी कार चोरी हो चुकी है और उसने उसकी पुलिस रिपोर्ट भी की थी. दीप को विराट कहता है कि आरोही उसके साथ गेम खेल रही है. दीप अकेले में सोचता है कि विराट के पास तो सच में कोई वजह नही है उसकी मां को अगवा करने की.

7.40 दीप आरोही के पास जाता है उसको खाना खिलाता है और उसका ख्याल रखता है उसकी चोट में दवाई लगाता है वो आरोही को कहता है कि वो अब इस जगह भी सुरक्षित नही है. वो उसे लेकर कहीं और चला जाता है वो जाने से पहले आरोही के सामने अपना हाथ फैलाता है जिसे आरोही थाम लेती है.  

7.45 तारा को उसका खबरी बताता है कि दीप आरोही को  लेकर वहां से जा चुका है. तारा ये सुनकर बौखला जाती है वो दीप का रास्ता ट्रैप करने की कोशीश करती है लेकिन नकामयाब हो जाती है वो विराट के पास जाती है और उससे लड़ती है. विराट उसे सलाह देता है कि वो शांति से काम करे और अपने गुस्से को कंट्रोल करे. 

7.50 विराट के पास एक फोन आता है जिससे उसे पता चलता है कि आरोही ने जिस सोने को उन लोगो से बचाया था वो अब उसे मिल गया है वो तारा को ये खुशखबरी देता है वो उसे कहता है कि अब उन लोगो को आरोही की कोई जरूरत नही है. तारा ये सुनकर खुश हो जाती है. 

7.55 दीप आरोही को लेकर एक अंजान जगह जाता है. वो उसके साथ एक रोमांटिक गाने में डांस करता है. आरोही दीप के काफी करीब होती है वो उससे चिपक कर उसे प्यार करती है. दोनो के बीच काफी प्यार का माहौल होता है. ऐसा लगता है कि इन दोनो के बीच अब सब ठीक हो जाएगा. 

8 दीप और आरोही एक दूसरे में खोए होते हैं कि अचानक वहां तारा आ जाती है तारा ना सिर्फ आरोही को गायब करवा देती है दीप को बताती है कि उन लोगो ने सोना ढ़ूढ़ निकाला है और अब वो आरोही को जान से मार देगी. जो सुनकर दीप परेशान हो जाता है. 

 

 

 

 

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

जिनपिंग के उकसावे पर भारत को आंख दिखा रहे यूनुस, iTV सर्वे में खुली बांग्लादेश की सारी पोल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…

1 hour ago

कोहली ने सिराज को दी हंसकर बात नहीं करना की सलाह, स्टंप माइक में हुई रिकॉर्ड

Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…

3 hours ago

पुष्पा 2 ने नेपाली बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 24.75 करोड़ रुपये हुई कमाए

पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…

3 hours ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी थे मुरीद, संसद में की थी तारीफ, ऐसा था डॉक्टर मनमोहन सिंह का रुतबा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…

4 hours ago

मैंने अपना गुरु खो दिया! मनमोहन सिंह के निधन पर क्या-क्या बोले राहुल गांधी

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…

4 hours ago