नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 26 October 2018 Full Episode Written Updates:
7.30 आरोही और दीप गलती से तारा की लाई शराब पी लेते हैं. नशे की हालत में दोनो को एक दूसरे पर प्यार करते है. दीप आोरही का चश्मा और नकली दांत निकाल कर उसे बिस्तर पर लिटा देता है. उन लोगो को तारा देखे इससे पहले अभिमन्यु की नजर उन लोगो पर पड़ जाती है और वो आरोही को फिर से उसी भेष में कर देता है.
7.35 अभिमन्यु किसी तरह तारा को पकड़ कर दीप के कमरे में जाने नही देता है. दीप की मां को वो कहता है कि तारा की तबियत खराब है और वो उसे उसके कमरे में छोड़ने के बहाने ले जाता है वो तारा को कहता है कि उसने शराब पी रखी है और वो दीप के पास ना जाए वरना दीप को बुरा लग जाएगा. तारा उसकी बात मान लेती है और वहां से चली जाती है.
7.40 अभिमन्यु तारा को छोड़कर कमरे में आता है और जल्दी से आरोही को वापस डॉक्टर की भेष में सजा कर उसके कमरे में लिटा देता है. अभिमन्यु को ये सब करता मौसी देख लेती है और दीप को सारी बात बताने की सोचती है. अगले दिन आरोही और दीप अपने कमरे में उठते हैं लेकिन दोनो के ही सर में जोर का दर्द होता है. वो लोग याद करने की कोशीश करते हैं कि उन लोगो के साथ क्या हुआ था.
7.45 दीप को एक तरफ लगता है कि वो ये एहसास करता है कि वो हमेशा आरोही के आस पास है. दूसरी तरफ आरोही को लगता है कि उसने दीप को छूकर कोई गुनाह कर दिया है क्योंकि दीप ने उसके बच्चे को मारा है. दीप किसी भी तरह इन सब से दूर जाने का सोचता है. वो नीचे आता है और मां को कहता है कि उसे किसी जरूरी काम से दो दिनों के लिये बाहर जाना है वहीं आरोही सोचती है कि दीप किसी भी तरह करवा चौथ के दिन घर पर होना चाहिये क्योंकि उसी दिन उसने दीप को जान से मारने का प्लान किया था.
7.50 आरोही अभिमन्यु से कहती है कि वो कुछ भी करे लेकिन दीप को मारने का कोई प्लान बनाए. वो उसे एक जड़ी बूटी देता है वो उसे कहता है कि 24 घंटे के अंदर इसका काढ़ा आदमी को मार देता है. आरोही सोचती है कि वो किसी भी हालत में दीप को जान से मार देगी.
7.55 दीप के निकलने का वक्त होता है. आरोही सोचती है कि वो कैसे दीप को वो काढ़ा पिलाए. तभी दीप की मां आती है और आरोही से दीप के लिये जूस बनाने के लिये कहती है. आरोही को बहाना मिल जाता है वो पहले उन जड़ी बूटियों को कूट कर रस निकालती है फिर उसे जूस में मिला देती है.
8. आरोही जूस के ग्लास को लेकर कमरे में जाती है लेकिन पहले तो धोखे से ग्लास दीप की मां के पास आ जाता है. आरोही किसी तरह अपना पागलपन दिखा कर ग्लास दीप तक पहुंचाने में कामयाब हो जाती है. दीप जूस पीता उससे पहले ही उसका फोन आ जाता है.
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में समाधि परिसर में 'राष्ट्रीय स्मृति' बनाने के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी…
आलू की जगह शकरकंद खाना एक बेहतर विकल्प है। इसमें विटामिन ए की अच्छी मात्रा…
शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। परीक्षा…
300 सांसदों वाली दक्षिण कोरियाई संसद में इस वक्त विपक्ष के पास 192 सांसद हैं।…
SA vs PAK 1st Test: साउथ अफ्रीकी टीम 213 रनों पर 8 विकेट गवांकर संघर्ष…