मनोरंजन

Ishq Mein Marjawan 26 November 2018 Full Episode Written Updates: आरोही का असली चेहरा आया दीप के सामने

नई दिल्ली  Ishq Mein Marjawan 26 November 2018 Full Episode Written Updates

7.30 कंगाल दीप पुलिस वालों से बचकर भागता है लेकिन उसे कोई सहारा नही मिलता है वो सोचता है कि क्या करे इतने में उसका एक पुराना साथी उसे पैसे और बंदूक दे जाता है जिसके बाद वहां विराट भी आ जाता है विराट दीप को ना सिर्फ रोकता है बल्कि उसे कहता है कि उसे देखते ही मार देने के आर्डर है वो खुश हो जाता है और दीप के आगे बंदूक तान देता है दीप को वो कहता है कि अब उसके बुरे दिन शुरू हो चुके हैं. लेकिन दीप उसे कहता है कि उसने इससे भी बुरे दिन देखे है और वो जानता है कि इन सारी समस्याओं से कैसे बाहर निकले. 

7.35 दीप विराट से बचकर वहां से भागता है वो रास्ते में कुछ लोगो से लड़ता है लोग पहचान जानते हैं कि वो वही है जिसे पुलिस ढ़ूंढ़ रही है इतने में वहां पुलिस आ जाती है और दीप वहां से भाग जाता है. दीप किसी तरह घर में सिक्योरिटी गार्ड की पोशाक पहनकर अपनी मां के कमरे में जाता है जहां तारा उसे देख तो लेती है लेकिन पहचान नही पाती है. जिसके बाद दीप अपनी मां के कमरे में जाता है और उससे ना सिर्फ समझाने की कोशीश करता है बल्कि उससे माफी भी मांगता है लेकिन उसकी मां उसे माफ नही करती है वो उसे कहती है कि उसके लिये अगर वो बिना औलाद की होती तो ज्यादा अच्छा होता. 

7.40 दीप उसे काफी समझाने की कोशीश करता है लेकिन दीप की मां उसे ऐसा व्यवहार करती है जैसे वो उससे बहुत ज्यादा ही नफरत करती है. अभिमन्यु घर वालों से पूछता है कि क्या उन लोगो ने किसी गार्ड को घर के अंदर आते देखा है जिसके बाद तारा उसे कहती है कि उसने किसी गार्ड को मां के कमरे में जाते देखा है जिसके बाद जिसके बाद विराट तारा अभिमन्यु और आरोही मां के कमरे में जाते हैं दरवाजा अंदर से बंद होता है. विराट बाहर से मां को अवाज देकर पूछता है कि दीप अंदर है तो उसकी मां हां कह देती है वो लोग कमरे में आ जाते हैं दीप मां के व्यवहार से परेशान हो जाता है. 

7.45 घर का एक एक सदस्य दीप को झापड़ मारता है और उसके गुनाह उसे गिनाता है. वहीं खड़ी आरोही भी अपना अतीत याद करती है कि वो कैसे दीप के बुरे व्यवहार की शिकार बनी थी. तारा भी दीप को कहती है कि उसकी मां ने उसे सड़क से उठाकर लाई थी वो सड़क में ही रहने की लायक है. तारा भी दीप को थप्पड़ मारती है जिसके बाद पूरा परिवार उसे धक्के मारकर घर से बाहर निकाल देता है. 

7.55 कर्मों का मारा दीप बेचारा सड़क के किनारे जाकर सो जाता है जहां झाड़ू लगाने वाला उसे गालियां देकर उठाता है. लेकिन जैसे ही दीप आंख खोलता है उसे सामने आरोही खड़ी दिखाई देती है.  

8 आरोही दीप से कहती है कि उसने उससे कहा था कि वो उसका सब कुछ उससे छीन लेगी और उसने ऐसा ही किया वो कहती है कि वो उसे धूल चटा देगी. वो उसपर सिक्का उछाल कर भीख देती है वो कहती है कि वो ये सिक्का रख ले उसके बुरे दिनों में काम आएगा लेकिन दीप उसे कहता है कि वो ये ना सोचे की उसने उसे बर्बाद किया है. वो आरोही को कहता है कि आने वाले छ घंटे उसके लिये भारी पड़ेगा. 

 

 

 

 

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

सफेद शूट और ऊंची हील वाली लड़की को देखते ही दिल दे बैठे थे PM, इश्क़ में कर दी थी हद पार

मनमोहन सिंह को भारी भरकम दहेज़ मिल रहा था लेकिन उन्हें पढ़ी- लिखी लड़की चाहिए…

3 minutes ago

यमन के सना एयरपोर्ट पर बमबारी, बाल बाल बचे WHO चीफ टेड्रोस

गुरुवार को इजराइल ने यमन की राजधानी सना में एयरपोर्ट पर बमबारी की गई। हमले…

5 minutes ago

दिल्ली में बारिश ने किया मौसम चिल्ड, IMD ने दी कोहरे और तूफान की चेतावनी

मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है.…

14 minutes ago

भरी मीटिंग में भयंकर नाराज़ हो गए मनमोहन सिंह, इज़्ज़त की बात आई तो सोनिया की बात मानने से कर दिया इंकार

नई दिल्ली। भारत के दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह…

50 minutes ago

घर पहुंचा मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर, देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक, राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर एम्स से उनके आवास पर पहुंच गया…

1 hour ago