Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan, 26 March ,2018 full episode written Live update: विराज की किस गेस्ट के आने से खुल जाएगा आरोही का राज

Ishq Mein Marjawan, 26 March ,2018 full episode written Live update: विराज की किस गेस्ट के आने से खुल जाएगा आरोही का राज

दीप के शक को तो आरोही दूर करने में कामयाब हो जाती है और उसे विश्वास दिला देती है कि वो ही तारा है लेकिन विराज का शक आरोही पर गहराता जा रहा है जिसे यकीन में बदलने के लिये विराज शिमला जेल की उसी जेलर को बुलाता है जो आरोही को अच्छे से पहचानती है.

Advertisement
  • March 26, 2018 8:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: दीप आरोही बनी तारा के सामने वो सारी बातें कहता है जो उस के दिल में ये शक पैदा कर रहा है कि जो लड़की उसके साथ घर में रह रही है वो तारा नही है. लेकिन आरोही इस बार कोई भी खतरा नही लेना चाहती है. आरोही टैंपररी इंक से बने दीप के टैटू को दिखा कर उसे विश्वास दिलाती है कि वो तारा ही है. सुनंदा दीप और तारा की शादी दोबारा धूम धाम से करना चाहती है. लेकिन तारा यानि आरोही दीप जैसे लड़के से शादी नही करना चाहती है. पर दीप उसे आजमाने के लिये उससे जान बूझ कर शादी करना चाहता है जिससे ये पता चले की वो सच में तारा है कि नही.

दीप के मन में सारा फितूर भरने वाला विराट है वो बार बार दीप से कहता है कि तारा नही बल्कि आरोही के साथ वो रह रहा है लेकिन दीप विराट को डांटता है और कहता है कि तारा पर शक ना करे. घर में शादी की तैयारी चल रही होती है, तारा यानि आरोही कहती है कि वो किसी भी हालत में शादी नही करेगी. सुनंदा दीप से कहती है कि गेस्ट लिस्ट बनाने जिसमें वो तारा की मदद ले, लेकिन आरोही तारा के किसी भी दोस्त को नही जानती है. विराट गेस्ट लिस्ट में शिमला जेल की उसी जेलर को बुलाता है जिसके कैद में कभी आरोही रहा करती थी.

आरोही गेस्ट विस्ट बना वहां से निकलने की कोशीश करती है कि विराज उसे रोक लेता है और कहता है कि वो उसकी गेस्ट से मिलकर जाए दरअसल विराज ने दुर्गा को घर बुलाया था. दुर्गा आरोही को देखकर गले लगाती है और पहचान जाती है कि वो ही आरोही है. लेकिन क्या आरोही का सारा खेल उसके आने से बिगड़ जाएगा या फिर कुछ ऐसा होगा जिसके बाद आरोही और दीप हमेशा के लिये सच में हो जाएंगे हमसफर.

 

Tags

Advertisement