Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 26 June 2018 Full Episode Written Updates: दीलिप की चाल में फंसे आरोही और दीप

Ishq Mein Marjawan 26 June 2018 Full Episode Written Updates: दीलिप की चाल में फंसे आरोही और दीप

Ishq Mein Marjawan 26 June 2018 Full Episode Written Updates दीलिप रोमा के साथ मिल जाता है. विराज तारा को तो ढ़ूढ़ लेता है लेकिन चवन्नी वहां पुलिस को बुला लेता है जिससे डर कर विराज भाग जाता है. आरोही और दीप दीलिप के शिकंजे में फंस जाते हैं.

Advertisement
Ishq Mein Marjawan 26 june 2018 Full Episode Written Updates:aarohi and deep struck in dilip track
  • June 26, 2018 7:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 26 June 2018 Full Episode Written Updates

7.30 दीलिप को रोमा धक्का देकर गिराती है और उसे मारने की कोशीश करती है वो कहती है कि दीलिप ने रोमा को मारने की हिम्मत की थी अब वो उसे नही छोड़ेगी. लेकिन दीलिप उसे यकीन दिलाने में कामयाब हो जाता है कि उसने ही चाभी गिराकर उन लोगो को बचाने में उनकी मदद की थी 

7.35 विराज वहां पहुंच जाता है जहां आरोही ने रोमा को कैद किया था. चवन्नी विराज को देखकर वहां से निकल जाता है. वहीं अंधेरे में फंसे दीप और आरोही वहां से निकलने का रस्ता तलाशने की कोशीश करते हैं. जहां वे दोनो कई बार करीब भी आते हैं. 

7.40 विराज तारा के पास जाता है लेकिन वहां पुलिस आ जाती है. जिसे देख विराज छुप जाता है और वहां से भाग जाता है. चवन्नी तारा को वहां से निकाल कर दूसरी जगह पर छुपा देता है. 

7.45 तहखाने में आरोही की तबीयत अचानक खराब हो जाती वो बेहोश हो जाती है जिसके बाद दीप परेशान हो जाता है वो आरोही को गले लगाकर रोता है लेकिन अचानक ही उसे तहखाने से बाहर का रास्ता दिख जाता है. 

7.50 वहीं तारा भी चवन्नी के सामने बेहोश होने का नाटक करती है चवन्नी परेशान हो जाता है की कहीं तारा मर तो नही गई. 

7.55 विराज को तारा नही मिलती है जिसके बाद वो रोमा के पास वापस आ जाता है वो रोमा से कहता है कि सिर्फ आरोही जानती है कि तारा कहां है. वो लोगो तहखाने में जाते हैं जहां उन लोगो ने आरोही और दीप को कैद कर रखा होता है. 

8. एक तरफ दीप और आरोही को बाहर का रास्ता मिल जाता है तो उसी वक्त दीलिप और रोमा तहखाने में आरोही से तारा का पता लगाने के लिये आते हैं. 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement