Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 26 July 2018 Full Episode Written Updates: विराज ने मारी अपने ही पैरों में कुल्हाड़ी

Ishq Mein Marjawan 26 July 2018 Full Episode Written Updates: विराज ने मारी अपने ही पैरों में कुल्हाड़ी

Ishq Mein Marjawan 26 July 2018 Full Episode Written Updates: इश्म में मरजावां 26 जुलाई 2018, आोरही को दीप के मकान से एक फोन मिलता है जो उसके बदले चेहरे से खुल जाता है. विराज तारा को आरोही समझ उससे तारा से बदला लेने की बात बोलता है.

Advertisement
ishq Mein Marjawan 26 July 2018 Full Episode Written Updates: viraj get tapped in his own plan
  • July 27, 2018 11:05 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 26 July 2018 Full Episode Written Updates: इश्म में मरजावां 26 जुलाई 2018, कल आपने देखा था कि विराज को पुलिस इस शर्त में जेल से रिहा करती है कि वो तारा को उनके हवाले कर देगा. लेकिन वो इस बात से अंजान के है कि दीप ने आरोही को खत्म कर तारा को ही आरोही का नाम दे दिया है.

7.35 इश्म में मरजावां 26 जुलाई 2018, शो की शुरूआत होती है विराज और तारा जिसे वो आरोही समझ रहा है उन दोनो के साथ विराज तारा को कहता है कि वो उससे बात करना चाहता है लेकिन तभी वहां दीप आ जाता है, तारा विराज को देखकर हैरान दिखती है. दीप विराज को कहता है कि वो उसकी बीवी से बात ना करे. लेकिन विराज उसे कहता है कि वो अपने किये पर शर्मिंदा है.

7.40 तारा दीप को समझाती है कि वो विराज को अपनी बात रखने का मौका तो दे. लेकिन दीप उसे कहता है कि वो आरोही की तरह बात करे क्योंकि आरोही विराज को पंसद नही करती थी. तारा कहती है कि वो ये जानती है कि विराज उसका भाई है. अचानक दीप को एक फोन आता है और वो वहां से चला जाता है. 

7.45 आरोही किसी तरह उस अंजान घर के अंदर जाने में कामयाब हो जाती है जिसका पता उसकी फाइल के अंदर से उसे मिला था. घर में दीप की फोटो लगी होती है. आरोही को उस घर में एक मोबाइल फोन मिलता है इससे पहले आरोही उस घर से निकलती दीप वहां आ जाता है लेकिन आरोही किसी तरह उसे चकमा देकर वहां से निकल जाती है. 

7.50 वहीं दूसरी तरफ विराज तारा को आरोही समझ उससे माफी मांगता है वो कहता है कि जिसने भी तारा को बचाना चाहा उसका बुरा हुआ. विराज कहता है कि वो उसका साथ देना चाहता है और किसी भी तरह तारा तक पहुंचना चाहता है. उसे ये नही पता है कि जिसके आगे वो आरोही समझ कर अपनी बात रख रहा है वो ही लड़की तारा है.

7.55 इश्म में मरजावां 26 जुलाई 2018, आरोही दीप के घर से फोन चुरा कर लाती है जो उसके चेहरे से खुल जाता है वो उस फोन से ये जानने की कोशीश करती है कि जो चेहरा उसे दिया गया है वो किसका है. जिस पागल के साथ आरोही भागी होती है वो उसके साथ उसके भाई के घर जाती है. 

8. इश्म में मरजावां 26 जुलाई 2018, भाई के घर में आरोही पूजा करती है और भगवान से प्रार्थना करती है कि वो उसे कोई रास्ता दिखाए. घर का दरवाजा अचानक से खुलता है और उसे एक चिट्ठी मिलती है जिसमें लिखा होता है कि वो उसके अतीत का सच उसे बताएगी. लेकिन क्या आरोही सच में अपने अतीत को जान पाएगी.

Saheb Biwi aur Gangster 3 Social media Reaction live update: साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 में संजय दत्त के अभिनय के मुरीद हुए फैंस

Saheb Biwi Aur Gangster 3 Review: संजू का ‘लक’ ही बचा सकता है साहिब, बीवी और गैंगस्टर 3 को

Tags

Advertisement