नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 25 July 2018 Full Episode Written Update: कल आरोही को डॉक्टर के केबिन में ये पता चलता है कि दीप ही उसके चेहरे बदलने और उसे देश से बाहर भेजने के पीछे था ये सच जानकर आरोही टूट जाती है. दीप उसे पकड़ने ही वाला होता है लेकिन तारा के वीडियो कॉल के कारण वो भाग जाती है.
7.35 दीप के पास तारा आती है और उससे पूछती है कि वो लड़की कौन है जो अपने को आरोही बता रही है. तारा क्या दीप से मीली हुई नही है. क्या तारा को नही पता की दीप ये जानता है कि वो आरोही नही है.
7.40 डॉक्टर को आरोही अपने कब्जे में कर ये जानने की कोशीश करती है कि उसका चेहरा किसने और कब बदला डॉक्टर उसे बताता है कि दीप ने ही उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर आया था और उसी ने उसके चेहरे को बदलने के लिये 10 करोड़ रूपये दिये थे.
7.45 दीप तारा को जब ये बताता है कि उसने उसके प्यार के खातिर ही उसने आरोही को जिंदा जला दिया था. वो कहता है कि वो चाहता है कि तारा पर लगे सारे आरोप वहीं खत्न हो जाए इसलिये वो इस घर में उसे आरोही बनाकर लाया है. ये सारी बातें पर्दे के पीछे छिपी आरोही सुन लेती है.
7.50 विराट पुलिस की कस्टडी से ये बोलकर निकलने में कामयाब हो जाता है कि उसने जो भी किया है वो तारा के कहने पर ही किया है वो कहता है कि तारा ने अपनी मां का कत्ल किया है और वो अपने भाई को भी जान से मार सकती थी. पुलिस वाले विराट को इस शर्त में छोड़ देते हैं कि अगर वो तारा को पुलिस के हवाले कर देगा तो उसपर लगे सारे इल्ज़ाम खत्म कर दिये जाएंगे और उसकी पुलिस की नौकरी भी वापस मिल जाएगी.
7.55 दीप तारा को बार बार समझता है कि आरोही अब कभी भी उसके सामने नही आएगी. लेकिन तारा नही मानती है. दीप उसे समझाता है कि अगर तारा ने इस बार कुछ गलत किया तो वो कभी भी उसे बचा नही पाएगा. आरोही को अस्पताल में अपनी फाइल से एक घर का पता मिलता है. वो सोचती है कि आखिर इस पते से उसका क्या कनेक्शन है.
8 आरोही उस पते में जाती है लेकिन वहां उसे गार्ड देखते ही डर जाता है. आरोही को गार्ड ये बोलकर वहां से भगा देता है कि इस घर में कोई नही रहता है. आरोही छुप कर किसी तरह उस घर के अंदर जाती है जहां उसे टेबल में दीप की फोटो रखी दिखाई देती है. आरोही समझ जाती है कि उसे उसके सवालों के जवाब इसी घर में मिलेंगे.
सनी लियोनी ने फैन्स से शेयर की फोटो, उनके साथ दिख रही इस खूबसूरत लड़की से ये है उनका रिश्ता
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…