Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 24 September 20 18 Full Episode Written Updates: मिट रही है आरोही और दीप के बीच की दूरियां

Ishq Mein Marjawan 24 September 20 18 Full Episode Written Updates: मिट रही है आरोही और दीप के बीच की दूरियां

Ishq Mein Marjawan 24 September 20 18 Full Episode Written Updates:दीप को पता चलता है कि आरोही उसके बच्चे की मां बनने वाली है वो आरोही की अचानक केयर करने लगता है वो उसे विश्वास दिलाने की कोशीश करता है कि वो उसका ख्याल रखेगा. वही तारा तो आरोही और दीप के बीच पनप रहे प्यार का अंदाजा हो जाता है और फिर तारा और विराट लेते हैं फैसला दीप को रास्ते से हटाने का.

Advertisement
ishq Mein Marjawan 24 September 2018 Full Episode Written Update: will deep and aarohi come near to each other again
  • September 24, 2018 8:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 24 September 20 18 Full Episode Written Updates:

7.30 दीप को पता चल जाता है कि आरोही उसके बच्चे की मां बनने वाली है, लेकिन वो फिर भी उससे नराज होता है क्योंकि आरोही ने उसकी मां को उससे छुपाया थॉ. वो आरोही के पास जाता है लेकिन आरोही उसपर बंदूक तान देती है वो उससे कहती है कि वो उसे अब जान से मार देगी. वो कहती है कि दीप ने उसकी जिंदगी खराब की है और लेकिन दीप उसपर पलट कर वार करता है वो उसे कहता है कि उसने उसपर विश्वास कर उसके मां पापा को उसके हवाले किया था लेकिन उसने उसकी मां को कहीं और छुपा दिया।

7.35 आरोही दीप को कहती है कि उसने उसके मां को नही छुपाया है उसके वहां पहुंचने से पहले ही किसी ने उसकी मां को वहां से गायब कर दिया है. दीप आरोही से तुंरत कहता है कि उसने पहले उसे उसकी मां से दूर कर दिया और अब उसे उसके बच्चे से भी दूर कर देना चाहती है. दीप उसे कहता है कि वो जान गया है कि आरोही दीप के बच्चे की मां बनने वाली है.

7.40 दीप आरोही को जबरजस्ती उठा कर एक घर में ले जाता है वो वहां एक डॉक्टर को बुला आरोही का पूरा इलाज करवाता है डॉक्टर आरोही को आराम करने की सलाह देती है. दीप डॉक्टर के साथ बाहर जाता है कि आरोही वहां से भागने की कोशीश करती है, लेकिन अचानक वहां वो रिपोर्टर आ जाता है जो उसकी अब तक मदद कर रहा था. वो आरोही को बताता है कि कैसे  दीप के कहने पर ही वो उसकी मदद कर रहा था, दीप ने ही उसे उसके मां पापा का पता बताने के लिये कहा था,और दीप के कारण ही उसके मां पापा और वो खुद जिंदा है.

7.45 तभी वहां दीप भी आ जाता है जिसके बाद वो रिपोर्टर वहां से चला जाता है आरोही सोचती है कि वो कैसे चाह कर भी दीप पर भरोसा नही कर सकती है क्योंकि दीप ने ही उसके साथ ये सारा खेल खेला. रिपोर्टर आरोही को ये भी बताता है कि दीप ने उसका चेहरा सिर्फ इसलिये बदला था क्योंकि तारा ने आरोही को मारने के लिये अंजली को सुपारी दी थी. और किसी भी हालत में अंजली को वो लोग नही मारते क्योंकि अंजली उन लोगो को तिजोरी खोलने में मदद कर रही थी.

7.50 वहीं तारा भी मौजूद होती है. तारा दीप का लोकेशन ट्रेस कर वहां पहुंच जाती है. वो पहले तो दीप के जाने का इंतजार करती है जैसे ही दीप वहां से चला जाता है वो आरोही पर वार कर देती है. लेकिन आरोही बच कर निकल जाती है. वो घर से खिड़की के रास्ते भाग निकलती है लेकिन जैसे ही वो थोड़ी दूर पहुंचती है कि वहां दीप आ जाता है.

7.55 तारा दीप और आरोही को साथ देख लेती है. वो दूर से देखती है कि कैसे दीप आरोही की केयर कर रहा है. ये देखकर तारा को गुस्सा आता है और वो वहीं खड़े खड़े आरोही और दीप की ओर चाकू फेंकती हैं. लेकिन अचानक पीछे से कोई उसे डंडा मां कर बेहोश कर देता है.

8 तारा को जब होश आता है तो वो अपने को विराट के सामने देखती है वो विराट से कहती है कि उसने उसे क्यों बचाया इसपर विराट कहता है कि वो जानता है दीप अगर आरोही के साथ है तो वो जरूर उससे खजाने का राज उगलवा रहा होगा. लेकिन तारा खुद के साथ ही विराट का हाथ काटती है और कहती है कि वो दोनो कसम खाते है  कि अगर दीप ने उन्हे धोखा दिया तो वो उन दोनो को जान से मार देंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=T274OwcLr9I

Tags

Advertisement