नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 24 October 2018 Full Episode Written Updates:
7.30 दीप की मां घायल है. वहीं दीप किसी भी हालत में उस लड़की का पता लगाना चाहता है जिसने उसकी मां पर हमला किया था. नकाबपोश आरोही उस दिन तो निकल जाती है लेकिन वो दोबारा दीप के घर एंट्री करती है और वो भी दीप की मां की डॉक्टर के रूप में. कोई भी उसे पहचान नही पाता है लेकिन दीप को एहसास होता है कि उसने उसे कहीं देखा है.आरोही को लगता है कि दीप उसे पहचान लेगा लेकिन आरोही को कोई पहचान नही पाता है. वहीं आरोही देखती है कि दीप उसकी पुलिस फाइल चेक कर रहा है लेकिन आरोही उसपर पानी गिरा देती है.
7.35 दीप डॉक्टर के भेष में आई आरोही से परेशान हो जाता है वो तारा को कहता है कि वो उसे उसके कमरे में भेज दे. आरोही के अतरंगी रूप के कारण उसे कोई पहचान नही पाता है. वो जाते हुए तारा के मुंह पर पर्स मारती हुई निकल जाती है. आरोही को वही कमरा मिलता है जिसमें वो अंजली बनकर रहा करती थी. आरोही को उस कमरे में अपने कोख में पल रहे बच्चे की याद आ जाती है लेकिन अगले ही पल आरोही अपने को सम्भाल लेती हैं. आरोही कमरे में अपने नकली दांत निकाल कर बैठी होती है कि अचानक पीछे से अभिमन्यु आ जाता है.
7.40 वो आरोही को कहता है कि जब तक उसका मकसद पूरा नही हो जाता है तब तक वो अपना भेष बनाए रखे. आरोही कहती है कि उसने दरवाजा बंद कर रखा था लेकिन अभिमन्यु कहता है कि जब तक वो दीप को मार नही देती उसे हर कदम समभ्ल कर रखना चाहिये. वो उसे सारा प्लान समझाता है कि कैसे करवा चौथ के दिन वो दीप को जान से मार कर अपना बदला पूरा कर सकती है. लेकिन उनकी बात दीप की मां सुन लेती है.
7.45 दीप की मां आरोही से सवाल करती है. अभिमन्यु धीरे से वहां से खिसक लेता है. तभी आरोही दीप की मां को बातों में उलझा देती है. दीप की मां उसकी बात पर आ जाती है. दीप के कमरे में उसे कहती है कि वो उसके साथ कहीं घूमने जाना चाहती है. लेकिन दीप उसे मना कर देता है. अचानक दीप की मां के चिल्लाने की अवाज आती है. वो लोग दौड़ कर नीचे आते हैं. दीप देखता है आरोही दीप की मां के हाथ खींच कर खड़ी होती है दीप ये देखकर आगबबूला हो जाता है और उसपर बंदूक तान देता है.
7.50 दीप की मां उसे समझाती है कि आरोही तो सिर्फ उसके दर्द को ठीक कर रही थी. वो उसे कहती है कि उसके हाथ खिंचने के कारण ही उसका दर्द ठीक हुआ था. दीप आरोही को छोड़ देता है. आरोही दीप का हाथ पकड़कर उसे शुक्रिया कहती है. आरोही के छूने से दीप को कुछ होता है वहीं वो उसे कहता है कि वो उससे दूर रहा करे.तारा देख लेती है कि दीप को डॉक्टर बनी आरोही से एलर्जी सी है.
7.55 दीप की मां और विराट ताश का खेल खेलतें हैं जिसमें विराट हमेशा जीत जाता है. तारा मां को बताती है कि विराट को सिर्फ दीप ही हरा सकता है. मां दीप को बुला कर ताश खेलने के लिये कहती है. और खुद मंदिर के लिये जाने को तैयार होती है. दीप ताश खेलने बैठता है लेकिन तभी वहां आरोही आ जाती है और मां से बात करने लगती है. दीप बार बार सोचने लगता है कि उसे इस लड़की के पास आने के कारण कुछ हो जाता है. इन सब के बीच उसका ध्यान खेल में नही लगता है और वो हार जाता है.
8 विराट दीप को हारने पर सजा देने जाता है लेकिन तारा कहती है कि दीप को वो सजा देगी. तारा दीप को कहती है कि वो आरोही जो कि डॉक्टर है उसके साथ पूरा दिन बिताएगा. वो उसकी असिसटेंट के रूप में साथ देगी. और सबसे पहले उसे वो गले लगाएगा. तारा जानती है कि वो उससे नफरत करता है. दीप पहले तो इंकार करता है लेकिन मां के कहने पर मान जाता है. वो आरोही को रोकता है. आरोही समझ नही पाती है कि क्या हुआ होगा. दीप को आरोही को देखकर घिन्न आती है. लेकिन वो उसे गले लगा लेता है. दीप उसे गले लगाता तो है पर छोड़ता नही है उसे अच्छा लगता है. आरोही भी समझ नही पाती है कि अचानक उसे क्या हो गया है.
नई दिल्ली। भारत के दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह…
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर एम्स से उनके आवास पर पहुंच गया…
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…