मनोरंजन

Ishq Mein Marjawan 24 August 2018 Full Episode Written Updates: कौन रोक रहा है विराज की सगाई

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 24 August 2018 Full Episode Written Updates

7.30 दीप अपने सारी हदों को पार कर रहा है पहलो तो उसने आरोही को तारा के लिये धोखा देकर अंजली का चेहरा दे दिया लेकिन बाद में जब उसने अंजली का सच जानने के लिये आरोही और विराज की सगाई का ऐलान किया तो उसे पूरा भरोसा था कि अंजली इसके लिये नही मानेगी क्योंकि वो अंजली नही आरोही है लेकिन इसके उलट अारोही अपने मां पापा का पता लगाने के लिये विराज से सगाई के लिये हां कर देती है जिसे दीप बर्दाश्त नही कर पाता है.

7.35 आरोही की सगाई विराज से होती है जैसे ही विराज आरोही को सगाई की अंगूठी पहनाता है वो रोने लगती है. मौसी विराज को बीच में रोकती है और कहती है कि अंगूठी पहनाने से पहले पूजा करनी ज़रूरी है. विराज कहता है कि अंजली के साथ जो उसका पास्ट रह चुका है ज़रूरी है कि वो पूजा कर ले वो दोनो घर के मंदिर में ही पूजा करते हैं जहां आरोही भगवान से कहती है कि जो भी उसके साथ हो रहा है उससे वो खुश नही है लेकिन अपने मां पापा के बारे में जानने और अपने बच्चे को अच्छा भविष्य देने के लिये उन्हे ये नाटक करना पड़ रहा है. पूजा कर वो वापस जैसे ही अंगूठी पहनाने वाला होता है कि अंजली उल्टी का बहाना कर वहां से निकल जाती है. तारा विराट से कहती है कि अंजली क्यों चली गई. आरोही के हाथ से अंगूठी भी गिर जाती है. तारा कहती है कि अगर अंजली ने विराज से सगाई नही की तो वो उसे ज़िदा नही छोड़ेगी.

7.40 आरोही कमरे में आती है और जोर जोर से रोने लगती है वो कहती है कि वो अपने बच्चे से माफी मांगती है कि उसे ये सब करना पड़ रहा है.आरोही के कमरे में अंजली के नौकरानी सुलेखा आती है और उसे कहती है कि वो जानती है कि वो उस रिश्ते से खुश नही है. लेकिन आरोही सुलेखा से पूछती है कि वो विराज के बारे में क्या जानती है जो वो उसे नही बता रही है. वहीं मीडिया कहती है कि अंजली ना जाने कहां है जो सगाई के लिये नही आ रही है. दीप भी समझ जाता है कि अंजली आरोही है तभी वो सगाई नही करना चाहती है वो समझ जाता है कि आरोही होने के कारण वो विराज से सगाई नही कर रही है.

7.45 सुरेखा आरोही को विराज के बारे में कुछ नही बताती है. वही तारा विराज से कहती है कि वो अंजली को लेने उसके कमरे में जा रही है. तारा को आरोही कहती है कि वो जानती है सगाई का समय निकला जा रहा है. वो तारा के साथ निचे आ जाती है. आरोही विराट से कहती है कि उसे पता है लेकिन उसे चक्कर आ गया था इसलिये उसे आने में देर हो गई. लेकिन जैसे ही सगाई होने वाली होती है आरोही कहती है कि उसके हाथ से अंगूठी कहीं गिर गई है विराज आरोही को रिलैक्स करता है और कहता है कि वो अंगूठी ठूंठ लेगा.

7.50 मीडिया वाल ेकहते है कि हमेशा की तरह इस बार भी रायचंद हाउस में फिर ड्रामा हो रहा है वहीं तारा किसी तरह अंगूठी ठूंठ लेती है. वहीं आरोही देख लेती है कि लेजर लाइट से किसी ने विराज पर निशाना साध साधा है वो समझ जाती है कि दीप कहीं दिखाई नही दे रहा है ऐसे में दीप ही हो सकता है जो विराज को मारना चाहता है किसी तरह आरोही मौसी को उस जगह खड़ा कर देती है जहां विराज होता है.

7.55  मौसी का फोन आ जाता है और वहां से वो निकल जाती है. आरोही किसी भी तरह विराज को बचाना चाहती है वो किसी ना किसी को फोट खिचने के बहाने ही सही दीप से बचाती है वहां खड़े सभी लोग आरोही की इस हरकत से हैरान हो जाते हैं. विराज जैसे ही आरोही को अंगूठी पहनाने वाला होता है दीप उसपर निशाना साध लेता है. 

8 विराज को आरोही किसी भी तरह बचाना चाहती है वो नही चाहती है कि उसके अतीत का राज सिर्फ राज बनकर रह जाए. वो पूरी कोशीश करती है कि वो विराज को दीप के निशाने से बचा ले लेकिन कैसे वो ये नही समझ पाती है. आरोही को विराज जैसे ही अंगूठी पहनाने वाला होता है एक लड़की वहां आ जाती है और कहती है कि ये सगाई वृनही हो सकती है. कौन है ये लड़की और उसके पीछे क्या राज है जानने के लिये पढ़ते रहिये इश्क में मरजावां के अपडेट

 

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

ससुर के साथ संबंध बताने हुए सास ने बहू को रंगे हाथ पकड़ा, अगले दिन टंकी में बहती मिली लाश

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय…

38 seconds ago

जिस भाई को बांधती थी राखी उसी के बच्चों की मां बन गई यह टॉप एक्ट्रेस, कई मर्दों से बनाए संबंध

बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…

14 minutes ago

1000 किलोमीटर पैदल चलकर अयोध्या आया 6 साल का बच्चा , दूसरा साबुन की जगह लगाता है गोबर, मिलिए अनोखे रामभक्तों से

प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…

17 minutes ago

शादीशुदा महिला ने युवक का बनाया अश्लील वीडियो, हनी ट्रैप में फंसाकर किया ब्लैकमेल, परेशान होकर की आत्महत्या

मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…

24 minutes ago

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट समेत कई सितारे गंगा में डुबकी लगाने पहुंचेंगे महाकुंभ, देखें पूरी लिस्ट

प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…

36 minutes ago

आसमानी किताब पढ़कर डॉक्टर ने बुर्के वाली का किया ऐसा इलाज़, Video देखकर माथा पीटने लगे लोग

वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…

53 minutes ago