Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 23 October 2018 Full Episode Written Updates: करवा चौथ में करेगी आरोह अपने पति की हत्या

Ishq Mein Marjawan 23 October 2018 Full Episode Written Updates: करवा चौथ में करेगी आरोह अपने पति की हत्या

ishq Mein Marjawan 23 October 2018 Full Episode Written Update: अभिमन्यु जिसने आरोही को लड़ाई की कला सिखाई है वो उसका साथ देने के लिये उसके साथ ही रहता है. अभिमन्यु आरोही से कहता है कि दीप को हराना आसान नही लेकिन आरोही कसम खाती है कि वो किसी भी तरह दीप को जान से मार देगी.

Advertisement
ishq Mein Marjawan 23 October 2018 Full Episode Written Update: aarohi take pledge to kill deep on karwa chouth 
  • October 23, 2018 11:02 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 23 October 2018 Full Episode Written Updates:

7.30 नकाबपोश आरोही दीप पर हमला तो करती है लेकिन गलती से दीप की मां को चोट लग जाती है जिसके बाद दीप आरोही पर हमला कर देता है. विराट और तारा को लगता हैकि नकाबपोश लड़की आरोही हो सकती है. वहीं आरोही की आखिरी चाल को अभिमन्यु फेल कर देता है. आरोही कसम खाती है कि वो दीप को जान से मार कर ही रहेगी. आरोही को अभिमन्यु कहता है कि उसे अपना भेष बदल कर दीप के सामने जाना पड़ेगा. आरोही कहती है कि वो अब शारिरीक और मानसिक तौर से वो मजबूत है. 

9.35 तारा दीप की मां का ख्याल रखती है. वो वक्त पर दवा और खाना खिलाती है जिससे वो खुश हो जाती है. तारा दीप की मां को कहती है कि इस बार का करवा चौथ उसके लिये स्पेशल हैं क्योंकि इस साल उसकी सास उसके साथ है. दीप की मां तारा को आशिर्वाद देती है. फिर वो दीप के पास जाती है क्योंकि दीप की कॉफी का वक्त हो गया है. कमरे में तारा देखती है कि दीप अपने जख्म में मलहम लगा रहा होता है. तारा उसे दवाई लगाने की कोशीश करती है लेकिन दीप उसे इग्नोर करता है. दीप तारा से पीछा छुड़ा वहां से निकलने की कोशीश करता है तारा उससे पूछती है कि वो कहां जा रहा है. दीप बताता है कि वो जानना चाहता है कि जिस लड़की ने उसपर हमला किया था वो कौन है. 

9.40 अभिमन्यु के सामने आरोही कई भेष बदलती है लेकिन हर भेष को अभिमन्यु नकार देता है. आरोही समझ नही पाती है कि वो किस भेष में दीप के घर में दाखिल हो जिससे कोई उसे ना पहचान सके. वही दीप आरोही की तस्वीर के सामने आरोही से बात करता है वो कहता है कि उसके आस पास होने के कारण उसका दिल जोर से धड़कता है उसे उस लड़की के साथ वही एहसास हुआ था वो कहता है कि वो ही आरोही है. वहीं वो कहता है कि आरोही किसी भी भेष में पहचान लेगा. 

9.45 अभिमन्यु घर के बाहर लकड़ी छील रहा होता है कि अचानक वहां एक अजीब सी लड़की आती है और उससे एड्रेस पूछती है अभिमन्यु उसे कहता है  कि वो उस पते को नही जानता है. वो कहता है कि वो वहां से चला जाए लेकिन थोड़ी देर बाद उस लड़की के बताने पर ही उसे पता चलता है कि वो लड़की कोई और नही बल्कि आरोही है. वो उसे कहता है कि उसने उसे भी हैरान कर दिया है वो कहता है कि उसके इस रूप से तो दीप भी उसे नही पहचान पाएगा.

9.50 अभिमन्यु दीप के घर जाता है जहां उसका सामना तारा से होता है वो तारा को कहता है कि वो उस समान को चेक करेगा जो अभी उसे पार्सल से मिला है तारा मना कर देती है. अभिमन्यु उसे कहता है कि वो ऐसी किसी भी जगह काम नही करता है जहां के लोग उसकी बात ना माने ये सुनकर तारा उसे घर से चले जाने के लिये कहती है लेकिन वहां खड़ा दीप अभिमन्यु को रोक लेता है और घरवालों को आदेश देता है कि वो लोग उसकी बात को ध्यान से सुने. अचानक दीप की मां की चिल्लाने की अवाज आती है. दीप बाग कर जाता है तो देखता है कि मां के हाथ से ग्लास टूटा होता है. वो तारा को कहता है कि मां की फिज़ियोथैरिपिस्ट कहां है तभी वहां दरवाजे पर एक डॉक्टर आती है जो अभिमन्यु को बताती है कि वो ही फिज़ियोथैरिपिस्ट है. 

7.55 फिज़ियोथैरिपिस्ट के ठीक पीछे आरोही खड़ी होती है वो उसपर हमला कर उसे बेहोश कर देती है. अभिमन्यु आरोही का स्वागत करता है वो कहता है कि इस घर में अब वो उन लोगो से बदला ले जिन्होने उसके और उसके बच्चे के साथ अन्याय किया है. और इस तरह भेष बदल कर आरोही दीप के घर उसकी मां की फिज़ियोथैरिपिस्ट के रूप में प्रवेश करती है. 

8 आरोही घर में भेष बदल कर तारा की फोटो के सामने खड़ी हो जाती है. तारा उसे अपना परिचय देती है. आरोही के चेहरे को कोई भी नही पहचान पाता है लेकिन दीप को लगता है कि वो इस चेहरे से वाकिफ है. वही आरोही कसम खाती है कि वो दीप को इस करवाचौथ मौत के घाट उतार कर ही दम लेगी. 

 

 

Tags

Advertisement