नई दिल्ली: 7.30 दीप को तारा अपने हील वाले बंगले में बुलाती है जहां आरोही भी वहां पहुंच जाती है. आरोही को पता चलता है कि उसी बंगले में दीप ने उसकी भाभी को बचा कर रखा था. ऐसे में तारा वहां पहुंच कर उसकी भाभी को कहीं और भिजवा देती है.
7.35 तारा दीप को कहती है कि वो आरोही को जान से मार दे. दीप जैसे ही आरोही पर गोली चलाता है लाइट चली जाती है. लाइट आने पर तारा और आरोही दोने ही वहां नही होती है.
7.40 दोनो गार्डन एरिया में होती है जहां तारा आरोही पर बंदूक तानी होती है. तारा आरोही को गोली मारने ही जाती है कि धोखे से आरोही उसकी बंदूक ले लेती है. और उसे मारने के लिये गोली चलाती है लेकिन बीच में वहां रोमा विराट और पृथ्वी के साथ पहुंच जाती है. जिसे देख आरोही रूक जाती है.
7.45 वो लोग पहचान नही पाते हैं कि कौन आरोही है और कौन तारा दोनो ही अपने को तारा बताती है लेकिन उन लोगो को विश्वास नही हो पाता है कि कौन सच बोल रहा है. ऐसे में दीप कहता है कि दोनो के हाथ में बंदूक दे दिया जाए और पांच सैंकेड के अंदर जो दीप पर गोली चलाएगा वो आरोही होगी. जिससे ये साफ हो जाएगा कि तारा कौन है.
7.50 बंदूक देकर दीप गिनती गिनता है जिसके बाद आरोही दीप को नही मारती है वो खुद के सर पर बंदूक रख कर कहती है कि दीप को मारने से अच्छा है कि वो खुद को ही खत्म कर ले. वहीं दीप से धोखा खाई तारा दीप को मारने के लिये गोली चला देती है.
7.55 दीप तारा को पुलिस के हवाले कर कहता है कि वो आरोही है. दीप जानता है कि असली तारा कौन है लेकिन बावजूद दीप आरोही को बचाता है.
8. पुलिस की गिरफ्त में जा रही तारा चीख चीख कर कहती है कि वो आरोही नही बल्कि तारा है लेकिन कोई भी उसकी बात नही मानता है. लेकिन विराज को लगता है कि कहीं उसने असली तारा को ही पुलिस के हवाले तो नही कर दिया.
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…