नई दिल्ली: आरोही को जब तारा बनकर ये पता चलता है कि निक्कू जिंदा है वो निक्कू को उठाकर अपने घर ले आती है, वो घरवालों के कहती है कि अगर कल को आरोही एक बारि फिर उसे अगवा करने की कोशीश करेगी तो वो निक्कू को अपनी ढ़ाल बनाकर आरोही को ब्लैकमेल करेगी. घरवाले आरोही की इस सारी झूठी कहानी के पीछे उसका मकसद सिर्फ निक्कू को अपने साथ महफूज रखना है.
तारा बनी आरोही निक्कू को लेकर अपने कमरे में आती है लेकिन वहां दीप आ जाता है और वो उसे कहता है कि उसने उसपर भरोसा करके ही उसने निक्कू के बारे में बताया था फिर उसने निक्कू को घर क्यों ले आई. लेकिन आरोही उसे वही बात कहती जो उसने सारे घऱवालों के सामने की थी. चवन्नी आरोही से कहता है कि निक्कू को घर लाकर उसने ठीक नही किया क्योंकि वो तो सिर्फ एक छोटा सा बच्चा है कहीं बचपने में उसने सब कुछ उगल दिया तो मुश्किल हो जाएगी.
आरोही अब निक्कू को पा जाने के बाद एक नए प्लान को अंजाम देती है वो दीप को धोखे से एक कमरे में बुलाकर मार देना चाहती है. प्लान के मुताबिक वो जैसे ही दीप को बुलाकर कमरे में बहाने में भेजती है कि वही सुनंदा निक्कू को लेकर आ जाती है और कहती है कि वो आरोही के सामने निक्कू को मार देगी. वो तारा से पूछती है कि आरोही कहां है इसपर तारा यानि आरोही अचानक ही प्लान बदल देती है और कहती है कि आरोही उसपर जानलेवा हमला कर वहां से भाग गई है.
सब घर आ जाते हैं तारा की मां परेशान है और वो पंडित है यहां जाती है जिसके बाद पंडित के कहने पर वो कहती है कि तारा और दीप की शादी पूरे रस्म रिवाज से नही हो पाई थी इसलिये उनके घऱ में दिक्कते आ रही है वो कहती है कि वो तारा औक दीप की शादी फिर से पूरे रस्मों से करवाएगी. ये सुनकर आरोही परेशान हो जाती है क्योंकि आरोही ने दीप से सिर्फ नफरत ही की है वो जानती है कि लोग उसे तारा समझ कर दीप से शादी करवा देंगे.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…