मनोरंजन

Ishq Mein Marjawan 23 August 2018 Full Episode Written Updates:दीप कराएगा विराज और आरोही की सगाई

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 23 August 2018 Full Episode Written Updates

7.30 आरोही अंजली बनकर दीप को धोखा दे रही है. दीप उससे कहता है कि वो दोनो एक दूसरे को काफी साल से जानते हैं और उन्हे अपने बीच सारे झगड़े को खत्म कर लेना चाहिये. जिसके बाद आरोही को समझ में आता है कि दीप अंजली को जानता है. वहीं दीप को शक है की वो जिसे अंजली समझ रहा है वो आरोही भी हो सकती है लेकिन वो इस बात का कैसे पता लगाएगा जिसके लिये वो एक चाल चलता है. 

7.35 दीप सभी मीडिया को घर बुलाता है और कहता है कि वो विराट और अंजली की सगाई करवा रहा है. मीडिया उन दोनो को बधाई देती है. आरोही ये सुन कर हक्की बक्की रह जाती है वो कहती है कि दीप को उसके ज़िदगी का इतना बड़ा फैसला लेने से पहले उसे बताना चाहिये था. जिसे सुन दीप समझ जाता है कि अंजली ही आरोही है. लेकिन अारोही दीप को धोखा देने के लिये सगाई के लिये हां बोल देती है जिससे दीप परेशान सा हो जाता है.

7.40 अंजली की नौकरानी आरोही से कहती है कि वो विराज से कैसे सगाई कर सकती है जबकि उसे सब पता है आरोही कुछ समझ नही पाती है वो उससे कहती है कि वो उसे कुछ दिखाना चाहती है लेकिन थोड़ी ही देर में नौकरानी के रोने की अवाज आती है वो देखती है कि किसी ने उसका हाथ अलमारी के बीच दबा दिया है. आरोही जैसे ही उसके पास जाती है विराज भी वहां आ जाता है और नौकरानी को कहता है कि अगर वो ऐसे ही लापरवाही से काम करती रही तो उसका गला भी कट सकता था जिसे सुन वो डर जाती है. आरोही समझ नही पाती है कि नौकरानी विराज से क्यों डर रही है.

7.45  चवन्नी भी आरोही से जानने की कोशीश करता है कि जब उसकी शादी दीप से हो चुकी है तो ऐसे में वो विराज से शादी के लिये कैसे हां बोल सकती है.लेकिन आरोही उसे बताती है कि दीप से तो उसकी शादी उसी दिन टूट गई थी जब उसने उसे नकली चेहरा दे दिया था. आरोही कहती है कि अपने मां बाप के बारे में जानने के लिये विराज से सगाई करना उसके लिये छोटी बात है.  

7.50 सगाई की शाम को आरोही बहुत सुंदर लगती है उसकी ड्रेस की डोरी उससे नही लगती है कि अचानक से दीप पीछे से उसे पकड़ लेता है और उसकी डोरी बांधता है आरोही उसे कहती है कि वो उसे छोड़ दे दीप कहता है कि अभी भी उसके पास वक्त है वो सगाई से मना कर दे लेकिन वो ऐसा नही करती है वहीं दीप आरोही के बाल भी ठीक करता है लेकिन ये सब वहां खड़ी तारा देख लेती है और वो गुस्सा हो जाती है लेकिन चाह कर भी तारा कुछ नही कर पाती है. 

7.55 सगाई के लिये सज संवर कर आरोही सिढ़ियों से उतरती है कि तारा उसे पीछे से धक्का दे देती है. लेकिन वक्त रहते दीप उसका और तारा दोनो का हाथ पकड़ लेता है. दीप कहता है कि उन दोनो को उसके जैसे किसी आदमी की जरूरत है जो दोनो को संभाल सके. वो दोनो कमर पकड़ कर पार्टी में लाता है कि विराज ये देखकर जल जाता है वो आरोही को कहता है कि वो नही चाहता कि उसकी होने वाली बीवी किसी और के साथ आए. दीप अंजली को बांहो में लेकर डांस करता है लेकिन तारा बीच में आ जाती है. 

8. सगाई की रस्म होने वाली होती है.मौसी किसी को फोन कर कहती है कि काम शुरू कर दे. जैसे ही विराज सगाई की अंगूठी पकड़ता है वो आरोही से कहता है कि जल्द ही वो उसे अपनी बीवी बना लेगा. आरोही सोचती है कि वो सिर्फ सगाई के लिये हां बोल रही है लेकिन वो शादी किसी भी हालत में शादी नही करेगी. वही दीप बंदूक लेकर उपर जाता है और वहां से विराज पर निशाना साधता है.ऐसे में सवाल होता है कि आखिर क्यों दीप विराज को मारना चाहता है साथ ही क्या दीप अब भी आरोही से प्यार करता है. वो क्यों बार बार उसके करीब आ जाता है जिसे आरोही भी नही समझ पा रही है.

 

 

 

 

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

हरा, लाल…प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए 4 तरह के QR कोड

महाकुंभ के डीएम विजय किरन आनंद का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए…

17 minutes ago

टीवी के रिमोट के लिए दादी ने डाटा, नाबालिग ने उठाया ऐसा कदम, जानकर उड़ जाएंगे होश

कर्नाटक के शिमोगा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां टीवी के रिमोट…

37 minutes ago

महिला से संबंध बनाने के लिए युवक हुआ इतना बेताब, कर दी पति की हत्या

हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है।…

59 minutes ago

पीवी सिंधु उदयपुर में रचाएंगी शाही शादी, PM मोदी और सचिन तेंदुलकर समेत कई हस्तियां गेस्ट लिस्ट में शामिल

भारत की बैडमिंटन स्टार और दो बार रह चुकी ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 22…

2 hours ago

Video: कपड़े फटने के बाद भी नहीं हुआ कंट्रोल, लड़के और दो लड़कियां ने सड़क पर की बेशर्मी की सारी हदें पार

यह मामला देहरादून के रायपुर इलाके का है जहां दो लड़कियों के बीच झगड़े की…

2 hours ago

U19 Asia Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने किया कमाल, एशिया कप जीतकर बांग्लादेश से लिया बदला

कुआलालंपुर के ब्यूमास ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले…

2 hours ago