नई दिल्ली: 7.30 आरोही वेदिका के कमरे में जाकर उसे समझाने की कोशीश करती है कि वो जल्द से जल्द इस घर को छोड़कर दूर कहीं चली जाए क्योंकि विराज उसे जान से मार देगा. लेकिन वेदिका आरोही से कहती है कि वो उसकी मदद के लिये इस घर से कभी नही जाएगी क्योंकि वो उसकी मदद के लिये घर में ही रहना चाहती है. आरोही के लाख समझाने के बाद वेदिका जाने के लिये तैयार हगो जाती है.
7.35: आरोही के जाने के बाद वेदिका के कमरे में दीप जाता है और वेदिका को वहां से गायब कर देता है. निक्कू देख लेता है कि वेदिका का कोई कंबल के अंदर गला घोंट रहा है लेकिन वो कौन है निक्कू नही देख पाता है. निक्कू सारी बात इशारों में अपनी आरोही बुआ को बताता है और उसे वेदिका के कमरे तक लेकर जाता है.
7.40 वेदिका को कमरे में ना देखकर आरोही परेशान हो जाती है कि अचानक उसे वहां से दीप जाता हुआ दिखता है. आरोही दीप का पीछा करती है पीछा करते हुए वो एक ऐसी जगह पहुंचती है जो देख वो घबरा जाती है दरअसल दीप किसी की कब्र खोद रहा होता है. और वो कब्र किसी और कि नही बल्कि वेदिका की होती है. आरोही पेड़ के पीछे छुप जाती है लेकिन दीप देख लेता है और वो आरोही का पीछा करता है.
7.45 दीप आरोही का पीछा करता बिलकुल उसकी कार के पास आ जाता है. आरोही की कार स्टार्ट नही होती है जिससे वो काफी परेशान होती है. दरअसल निक्कू के कहने पर आरोही उसे भी अपने साथ लेकर आती है लेकिन दीप भागती हुई आरोही के कार के चक्के पर गोली मार देता है.
7.48: दीप रोमा के कहने पर वेदिका को जान से मारता है रोमा निश्चिंत होकर बैठी होती है कि तभी वहां विराट आ जाता है वो रोमा से कहता है कि वो अपनी नजायज औलाद को अपना ले जिसे सुन रोमा गुस्सा हो जाती है. विराज रोमा से कहता है कि वो मीडिया के आगे उस लड़की को अपना ले और राज्य सभा पहुंचे. विराज रोमा पर कई इल्जाम लगाता है जिससे परेशान होकर रोमा उसे थप्पड मारती है लेकिन विराज उसका हाथ पकड़ लेता है.
7.52 दीप आरोही पर गोली चलाने के लिये बंदूक उठाता है कि वो वहां से निकल जाती है दीप आरोही की गाड़ी का नंबर देख लेता है और परेशान हो जाता है क्योंकि वो नंबर तारा की गाड़ी का होता है. दीप ये बात विराज और रोमा को बताता है. वही आरोही को वेदिका की मौत का दुख होता है और जोर से चिल्ला कर रोती है. उसे वेदिका के साथ बिताए अपने पल याद आते हैं.
रोमा विराज की इस हरकत से गुस्सा हो जाती है वो उससे कहती है कि उसके बोलने से उसकी बात सच्ची नही हो जाती है. विराज रोमा से कहता है कि वेदिका जिंदा नही है क्योंकि वेदिका दिखाई नही दे रही है ऐसे में &अब रोमा पर उसकी जान लेने का आरोप लगेगा. लेकिन रोमा उससे कहती है कि उसे पता था कि वेदिका को उन लोगो ने इस घर के बेसमेंट में छुपाया था और अगर इसे मारना होता तो वो उसे कब का मार देती. दीप की बात सुनकर उन लोगो को यकीन हो जाता है कि घर में जो रह रही है वो तारा नही आरोही हैं वो तारा के कमरे में उसे देखने भी जाते हैं लेकिन तारा वहां नही होती है जिससे उनका शक भी यकीन में बदल जाता है.
दिल्ली महिला सम्मान योजना की अब जांच होगी। इसके लिए खुद एलजी ने आदेश दिए…
जीतन राम मांझी ने एक बार फिर लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा…
पहाड़ों में दो दिनों से लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों…
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद विधायकों को फोन कर कहा है कि वे अपना…
अनिरुध्दाचार्य अपने प्रवचन और सवाल जवाब को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इन दिनों उनके…
सिकंदर का टीजर जब शुरू होता है तो सलमान का पिछला हिस्सा दिखाई देता है।…