मनोरंजन

Ishq Mein Marjawan 22 October 2018 Full Episode Written Updates: दीप से बदला लेने के लिये आरोही है तैयार

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 22 October 2018 Full Episode Written Updates:

7.30 आरोही जिस कबीले से लड़ाई की कला सिखती है वहां से वो गुरूओं का आशिर्वाद लेकर निकल जाती है दीप से बदला लेने के लिये, आरोही दीप के घर जाती है जहां उसका सामना उसकी मां और तारा से होता है. ना चाहते हुए भी आरोही को तारा पर हमला करती है लेकिन बीच में दीप की मां आ जाती है. और गलती से उन्हे चोट लग जाती है वो गिर जाती है उन्हे करहाता देख दीप वहां आ जाता है. 

7.35 दीप की मां को ज्यादा चोट लगी होती है वो उन्हे लेकर अंदर जाता है और डॉक्टर को बुलाता है वो डॉक्टर को मारता है कि किसी भी हालत में उसे उसकी मां की तबीयत ठीक हो जानी चाहिये. तारा आरोही को रोकने की कोशीश करती है लेकिन वो उसे पकड़ नही पाती है. आरोही बिलकुल बदल चुकी है वो लड़ाई की कला में इतनी आगे पहुंच चुकी होती है कि कोई उसे हरा और पकड़ ही पाता है. आरोही के चेहरे में नकाब बांधा होता है जिससे उसे कोई पहचान नही पाता है. 

7.40 तारा के गुंडे आरोही को पकड़ तो नही पाते हैं लेकिन रोकने में कामयाब हो जाते हैं. थोड़ी देर में दीप वहां आ जाता है उसके हाथ में भाल और ढ़ाल होता है. वो किसी तरह आरोही को रोकने की कोशीश करता है वो उससे तलवार से तलवार बाजी करता है. काफी देर तक आरोही उससे उलझती है लेकिन फिर उसे दीप के साथ अपने पुराने दिन याद आ जाते हैं. दीप मौके का फायदा उठा कर आरोही को पीछे से दबोच लेता है. लेकिन एक बार फिर आरोही वहां से दीप को हरा कर निकलने की कोशीश करती है पर वहां अभिमन्यु आ जाता है जिसने आरोही को लड़ाई की कला सिखाई थी. 

7.45 आरोही दीप पर कटार फेंक कर भागने की कोशीश करती है लेकिन अभिमन्यु उस कटार को आरोही के हाथ से हटा देता है. वो आरोही पर सीधे वार करता है और दीप को बचा लेता है. वो आरोही को वहां से भगा देता है. दीप उससे पूछता है कि उसने उसे क्यों बचाया. अभिमन्यु कहता है कि जिस कला का प्रयोग कर वो लड़की उसे मारना चाहती थी वो उसके विरूद्ध है इसलिये उसने उसे बचाया है. दीप अभिमन्यु को कहता है कि वो उसे अपना पर्सनल बॉडीगार्ड बनना चाहता है. 

7.50 अभिमन्यु दीप के घर से घर वापस आता है जहां आरोही उसपर उसी हथियार से वार करती है जो उसने उसे तौहफे में दी थी. वो अभिमन्यु से कहती है कि दीप नाम का रावण आज उसकी जिंदगी से खत्म हो जाता है लेकिन उल्टा उसने उसी पर हमला कर दिया. अभिमन्यु आोरही को भी वही कहता है जो बाते उसने दीप को कही थी. वो कहता है कि उस कला में दीप भी उतना ही पारागंत है. वो कहता है कि अच्छा होगा वो दीप से सोच समझ कर वार करे. वो कहता है कि अगर उसे समझ आ गया कि वो आरोही है तो वो उसे जान से मार देता. 

7.55 अभिमन्यु उसे कहता है कि युद्द जीतने के लिये मानसिक तौर पर भी मजबूत होना जरूरी है. वो उसे बताता है कि उसने कैसे दीप पर भरोसा जमा लिया है और उसके नौकरी के प्रस्ताव को मान लिया है. अब वो सारा दिन उन लोगो के आसपास रहेगा और समझने की कोशीश करेगा की उन लोगो की क्या चाल है. आरोही को उसकी बात समझ नही आती है.अभिमन्यु आरोही को कहता है कि दीप को हराना उसके लिये आसान नही होगा. 

8. दीप को शक हो जाता है कि वो लड़की जिसने उसपर हमला किया वो कोई और नही बल्कि आरोही ही है. विराट भी तारा को कहता है कि वो लड़की आरोही तो नहीलेकिन तारा उसे समझाती है कि इतनी उंचाई से कोई बच नही सकता है. और अगर बच भी जाए तो इतनी जल्दी खड़ा नही हो सकता है. वहीं अभिमन्यु आरोही को कहता है कि वो कृष्ण की तरह इस युद्द में उसके साथ रहेगा.

Aanchal Pandey

Recent Posts

कोहली अब तुम्हारा वक्त समाप्त हो चुका ! विराट के लगातार फ्लॉप शो के बाद, फैंस का फूटा गुस्सा

Sydney Test: विराट कोहली 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पूर्व…

3 minutes ago

चीन की टेक्नोलॉजी का कोई जवाब नहीं, फिर कर दिया दुनिया को हैरान, 1.5 लाख किमी दूर से किया सफल ऑपरेशन

बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…

31 minutes ago

जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, खाई में गिरा सेना का ट्रक, 4 जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का ट्रक खाई में…

37 minutes ago

जियाउर्रहमान की ढ़ीली हुई पतलून, चोरी करने का लगा जुर्माना, सांसद की बढ़ी मुश्किलें

उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास…

46 minutes ago

जसप्रीत बुमराह का क्या हुआ, दूसरी पारी में नजर आएंगे या नहीं, इस खिलाड़ी ने खोला राज

IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत…

1 hour ago