नई दिल्ली: 7.30 दीप घायल आरोही को तारा से बचाने में कामयाब हो जाता है. आरोही को गोली लगा देख दीप पागलों की तरह उसे गले लगा लेता है और रोते हुए कहता है कि वो उससे प्यार करता है और मरने नही देगा. जिसे बेहोश आरोही तो नही सुन पाती है लेकिन तारा सुन लेती है.
7.35 तारा समझ जाती है कि दीप आरोही से प्यार करता है और जानता है कि जो लड़की उसके साथ रह रही है वो आरोही है लेकिन फिर भी वो किसी को ये बात नही बता रहा है जिसके बाद तारा कसम खा लेती है कि वो दीप को भी मार देगी.
7.40 दीप आरोही को लेकर घर वापस आता है. रास्ते में आरोही उससे जानने की कोशीश करती है कि आखिर वो उसे क्यों बचा रहा है. लेकिन दीप उसे कुछ नही बताता है.दीप घर आता है जहां पहले से ही पुलिस कमीश्नर मौजूद होते हैं. दीप आरोही को कहता है कि वो वहां से भाग जाए नही तो पुलिस उसे पकड़ लेगी. लेकिन आरोही नही जाती है और वहीं रह जाती है.
7.45 दीप घर आता है रोमा उसे कहती है कि वो पुलिस कमीश्नर को बताए की घर में हुए महाराज का कत्ल आरोही ने किया था लेकिन दीप कुछ नही कहता है. आरोही भी दीप के पीछे कमरे में चली जाती है जहां वो दीप से जानने की कोशीश करती है कि उसकी भाभी कहां हैं लेकिन दीप उसे कुछ नही बताता हैं.
7.50 दीप धोखे से आरोही का फोन लेकर उसमें तारा का नंबर ले लेता है. दीप जानता है कि चवन्नी तारा के कब्जे में हैं ऐसे में तारा कहां हैं ये पता लगाना भी जरूरी है.तारा दीप को फोन करती है और उसे कहती है कि वो जान चुकी है कि दीप उसे धोखा दे रहा है लेकिन दीप उसे कहता है कि वो एक बार उससे मिलना चाहता है क्योंकि वो उससे मिल कर ही बता सकता है कि वो ऐसा क्यों कर रहा हैं.
7.55 दीप से मिलने के लिये तारा मान जाती है वो उसे वहीं बुलाती है जहां उसने आरोही की भाभी को छुपाया होता है. दीप समझ नही पाता है कि तारा को उस जगह का पता कैसे चला. तारा उसे आरोही को भी साथ लाने के लिये कहती है.दीप तारा का फोन रखता है और उसे कहता है कि वो अपनी असली बीवी के पास जा रहा है जब तक वो वापस आए आरोही घर से दूर चली जाए.
8. दीप तारा से मिलने उस जगह जाता है जहां उसने आरोही की भाभी को छुपाया था. वहीं पिछे से आरोही भी उस जगह आ जाती है लेकिन दुष्ट तारा आरोही की भाभी को पहले ही वहां से कहीं और अगवा करवा लेती है. आरोही तारा को कहती है कि उसे उसकी भाभी से मिलना है लेकिन तारा उसकी बात नही सुनती है वो दीप को बंदूक देती है और कहती है कि आज उसके सामने तारा और आरोही दोनो है वो जिसे प्यार नही करता है उसे गोली मार दें.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…