नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 22 June 2018 Full Episode Written Updates:
7.30 रोमा आरोही को कहती है कि अगर उसने तारा को कुछ किया तो वो दीप को गोली मार देगी. वहीं विराज आरोही का लोकेशन चेक करता हुआ विराज तक पहुंचने की कोशीश कर रहा होता है कि अचानक वो पृथ्वी की लाश रास्ते में देखता है.
7.35 विराज आरोही को जान से मारने की कसम खाता है और पृथ्वी की लाश को लेकर रोमा के पास आता है,पृथ्वी को मरा देखकर रोमा फूटकर रोती है. वहां आरोही के कैद से छुटते ही तारा उसपर वार करती है और रोमा को फोन कर कहती है कि वो आरोही को जान से मारकर आ रही है और वहां आकर दीप से बदला लेगी.
7.40 लेकिन आरोही समय रहते ही तारा को पिछे से वार करती है.और उसे कैद कर रोमा के पास जाती है. और उसे बताती है कि तारा की जान खतरे में है और अगर वो उसे बचाना चाहती है तो दीप को छोड़ दे.
7.45 आरोही चवन्नी को बाहर ऑटो में बुलाती है और दीप को सुरक्षित भेज देती है. रोमा आरोही से कहती है कि एक बार तारा उनके हाथ लग गई तो वो उसे मार देगी फिर वो दीप से कभी नही मिल पाएगी.
7.50 विराज को तारा का पता आरोही बता देती है विराज तारा को लेने निकलता है लेकिन उसके पिछे जेलर लग जाती है जिसे लगता है कि तारा को भगाने के पिछे विराज का हाथ है.
7.55 रोमा नही चाहती है कि दीप भी सही सलामत वहां से निकले वो विराज को कहती है कि दीप का पिछा करे लेकिन वो दीप को पकड़ नही पाता है वहीं चवन्नी आरोही को बताता है कि दीप को होश आ गया था और वो वहां से कहीं चला गया है.
8. विराज के पास एक फोन आता है जिसके बाद उसे पता चलता है कि पुलिस ने तारा का पता लगा लिया है. विराज रोमा को ये बोलकर जाता है कि वो तारा को लेने जा रहा है. रोमा ये सुनकर खुश हो जाती है और आरोही पर बंदूक तान लेती है. वो उसे जान से मारने वाली ही होती है कि वहां दीप आ जाता है.
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…