नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 22 August 2018 Full Episode Written Updates:
7.30 कल आपने देखा की कैसे आरोही को जब ये पता चलता है कि अंजली ने ही या तो उसके माता पिता को मार दिया है या फिर उन्हे कहीं छुपा रखा है. वो सोचती है कि उसे अपने माता पिता का राज अंजली के घर से मिल जाएगा लेकिन जब आरोही वहां पहुंचती है तब तक काफी देर हो चुकी होती है.
7.35 आरोही अंजली के घर से निकल जाती है वो सोचती है कि अगर दीप ने उस वीडियो को रिकोर्ड किया होगा तो उसने आरोही को अंजली जैसे पेशेवर कातिल का चेहरा क्यों दिया. वो सोचती है कि फिर दीप ने अंजली को क्यों मार दिया. अंजली की कार में पेट्रोल खत्म हो जाता है लेकिन तभी वहां दीप आ जाता है और वो उसे लिफ्ट के बहाने से अपनी कार में बैठा लेता है. वो उससे कहता है कि वो चाहता है कि अंजली और उसके बीच के सारे झगड़े खत्म कर दे.
7.40 तारा घर में चवन्नी को जान से मारने की कोशीश करती है जिसे आता हुआ विराज देख लेता है विराज तारा को कहता है कि वो आरोही नही हो सकती है क्योंकि आरोही चवन्नी पर जान छिड़कती थी ऐसे में वो उसे कभी जान से नही मारती. तारा विराज को कहती है कि वो आरोही ही है और वो बस चवन्नी के गले में फंसी किसी चीज को निकाल रही थी. चवन्नी भी तारा की बात से डर कर विराज को कहता है कि वो आरोही है और वहां से भाग जाता है.
7.45 तारा विराज को कहती है कि वो उसका पीछा छोड़कर ये जानने की कोशीश करे की उसकी होने वाली बीवी कहां है क्योंकि दीप भी घर में नही है. विराज तारा को कहता है कि उसे अंजली पर पूरा विश्वास है लेकिन तभी वहां अंजली और दीप आते हैं.विराज अंजली से पूछता है कि वो कहां गई थी. अंजली बताती है कि कैसे उसकी कार खराब हो गई थी और वो पास से गुजर रहे दीप के साथ आई. उन लोगो के जाने के बाद तारा दीप से कहती है कि उसके साथ आजकल इत्तेफाक बड़े हो रहे हैं कि उसे हर जगह अंजली मिल जाती है.
7.50 तारा दीप और अंजली को साथ देखकर अंदर ही अंदर जल रही होती है. वो चुपके से उसके कमरे में जाती है और उसके कमरे के शीशे को खोल देती है जिससे उसे लगता है कि सारा शीशा अंजली पर गिरेगा और वो मर जाएगी. लेकिन जैसे ही शीशा गिरने वाला होता है वहां दीप आकर उसे बचा लेता है. दीप उसके कमरे में नौकरानी को डांटकर वहां से चला जाता है. नौकरानी अंजली से कहती है कि वो बहुत बदल चुकी है वो कहती है कि उसे एक डायरी लिखने का भी शौक था अंजली को याद आता है कि वहां एक लाल डायरी थी.
7.55 अारोही वहां से अंजली के घर के लिये भागती है वो सोचती है कि कैसे भी करके वो उस लाल डायरी को हासिल कर लेगी जिसे अंजली लिखा करती थी जिससे उसे अंजली के साथ ही अपने मां बाप के बारे में बी पता चल सकता है. लेकिन वो जैसे ही घर से निकलती है विराज कहता है कि वो इस बार उससे पांच कदम आगे होगा और वो अंजली के घर की सफाई करवा देता है. जिससे की वो डायरी आरोही को ना मिले.
8 आरोही अंजली के घर जाती है जहां उसे कुछ नही मिलता है वो समझ नही पाती है कि घर की सफाई कैसे हो गई कुछ सोचती हुई अंजली बाहर आती है कि उसे वहां एक ट्रक खड़ा दिखता है जिसमें घर का सारा समान लोड था आरोही किसी तरह ट्रक वाले को चकमा दे उस डायरी को पा लेती है. वो उस डायरी को खोल कर देखती है तो उसमें उसके पिता की कंपनी का साइन बना होता है. लेकिन क्या इन सब के पीछे राज ये आरोही समझ नही पाती है.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के पिता वाले बयान पर प्रतिक्रिया…
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र…
आजकल तनाव, प्रदूषण और अनुचित जीवनशैली के कारण चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स की…
बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ दूसरा अरेस्ट वारंट जारी हो गया है। शेख हसीना…
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर…