नई दिल्ली: 7.30 तारा घर से बाहर बैठकर घर में रह रही आरोही पर ऐसे वार करती है कि तारा के किये सारे गुनाह आरोही के नाम लग जाते हैं.और 21 मई के इश्क में मरजावां में आप देखेंगे कि कैसे रोमा के घर में फर्जी पुलिस बनकर आई कुछ औरतें आरोही को घर से गिरफ्तार कर ले जाती हैं. रोमा घर में परेशान हैं वो कमीशनर और होम मिनिस्टर को फोन लगाती है लेकिन कोई भी रोमा से बात नही कर पाता है. जिससे वो घबरा जाती है. विराज नकली पुलिस को पैसे देकर आरोही को छुड़वाने की कोशीश करता है लेकिन पुलिस वाली नही मानती है.
7.40 नकली पुलिस आरोही को लेकर निकल जाती है दीप को पुलिस वाली पर शक होता है और वो उन लोगो के पीछे जाता है. पुलिस वाली आरोही को लेकर जंगल की तरफ जाती है.आरोही इसका विरोध करती है. लेकिन पुलिस वाली उसको लेकर सीधे तारा के पास पहुंच जाती है.
7.45 तारा को देखकर आरोही समझ जाती है कि पुलिस वाली पैसों के लिये काम करती है वो तारा के सामने ही पुलिस वाली को कहती है कि वो उसे ज़िदा रहने में मदद करें. तो वो उसे तारा के दिए पैसों से तीन गुना ज्यादा पैसा देगी जिसे सुन पुलिस वाली आरोही को भागने में मदद करती है.
7.50 आरोही वहां से भाग निकलती है लेकिन तारा बंदूक लेकर उसका पीछा करती है और उसे गोली मार देती है गोली लगने से आरोही गिर जाती है. लेकिन वहीं दीप आ जाता है वो आरोही को गोली लगा देख घबरा जाता है और उसे सीने से लगा लेता है. वो रोमा को कहता है कि उसे तारा मिल गई है और वो उसे लेकर घर आ रहा है.
7.55 दीप आरोही की इस हालत को देखकर रोने लगता है और उससे कहता है कि वो उसे बहुत प्यार करता है. आरोही को गले लगा लेता है जिसे तारा देख लेती है. तारा समझ जाती है कि दीप जानता है कि वो जिस लड़की के साथ घर में रह रहा है वो तारा नही बल्कि आरोही है लेकिन उसने ये राज किसी को नही बताया.
8. तारा ये देखकर जोर जोर से चिल्लाती है वो दीप को चीटर कहती है और आरोही को ले जा रहे दीप को पीछे से गोली मारने की कोशीश करती है लेकिन बंदूक से गोली खत्म हो जाने के कारण वो गोली नही चला पाती है. दीप आरोही को लेकर चला जाता है. लेकिन तारा दीप और आरोही दोनो को जान से मारने की कसम खाती है.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…