Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 21 May 2018 Full Episode Written Updates: गैरों के बीच फंसी आरोही कैसे बचेगी तारा के जाल से

Ishq Mein Marjawan 21 May 2018 Full Episode Written Updates: गैरों के बीच फंसी आरोही कैसे बचेगी तारा के जाल से

Ishq Mein Marjawan 21 May 2018 Full Episode Written Updates: आरोही को तारा नकली पुलिस वालों को भेजकर घर से उठवा लेती है.वो आरोही को जंगल में ले जाकर गोली मार देती है. लेकिन तभी पुलिसवालों का पीछा करते हुए दीप वहां पहुंच जाता है.

Advertisement
Ishq Mein Marjawan 21 May 2018 Full Episode Written Updates
  • May 21, 2018 7:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: 7.30 तारा घर से बाहर बैठकर घर में रह रही आरोही पर ऐसे वार करती है कि तारा के किये सारे गुनाह आरोही के नाम लग जाते हैं.और 21 मई के इश्क में मरजावां में आप देखेंगे कि कैसे रोमा के घर में फर्जी पुलिस बनकर आई कुछ औरतें आरोही को घर से गिरफ्तार कर ले जाती हैं. रोमा घर में परेशान हैं वो कमीशनर और होम मिनिस्टर को फोन लगाती है लेकिन कोई भी रोमा से बात नही कर पाता है. जिससे वो घबरा जाती है. विराज नकली पुलिस को पैसे देकर आरोही को छुड़वाने की कोशीश करता है लेकिन पुलिस वाली नही मानती है.

7.40 नकली पुलिस आरोही को लेकर निकल जाती है दीप को पुलिस वाली पर शक होता है और वो उन लोगो के पीछे जाता है. पुलिस वाली आरोही को लेकर जंगल की तरफ जाती है.आरोही इसका विरोध करती है. लेकिन पुलिस वाली उसको लेकर सीधे तारा के पास पहुंच जाती है.

7.45 तारा को देखकर आरोही समझ जाती है कि पुलिस वाली पैसों के लिये काम करती है वो तारा के सामने ही पुलिस वाली को कहती है कि वो उसे ज़िदा रहने में मदद करें. तो वो उसे तारा के दिए पैसों से तीन गुना ज्यादा पैसा देगी जिसे सुन पुलिस वाली आरोही को भागने में मदद करती है.

7.50 आरोही वहां से भाग निकलती है लेकिन तारा बंदूक लेकर उसका पीछा करती है और उसे गोली मार देती है गोली लगने से आरोही गिर जाती है. लेकिन वहीं दीप आ जाता है वो आरोही को गोली लगा देख घबरा जाता है और उसे सीने से लगा लेता है. वो रोमा को कहता है कि उसे तारा मिल गई है और वो उसे लेकर घर आ रहा है.

7.55 दीप आरोही की इस हालत को देखकर रोने लगता है और उससे कहता है कि वो उसे बहुत प्यार करता है. आरोही को गले लगा लेता है जिसे तारा देख लेती है. तारा समझ जाती है कि दीप जानता है कि वो जिस लड़की के साथ घर में रह रहा है वो तारा नही बल्कि आरोही है लेकिन उसने ये राज किसी को नही बताया.

8. तारा ये देखकर जोर जोर से चिल्लाती है वो दीप को चीटर कहती है और आरोही को ले जा रहे दीप को पीछे से गोली मारने की कोशीश करती है लेकिन बंदूक से गोली खत्म हो जाने के कारण वो गोली नही चला पाती है. दीप आरोही को लेकर चला जाता है. लेकिन तारा दीप और आरोही दोनो को जान से मारने की कसम खाती है.

Tags

Advertisement