Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 21 August 2018 Full Episode Written Updates: आरोही का चेहरा ही है उसके मां बाप का कातिल

Ishq Mein Marjawan 21 August 2018 Full Episode Written Updates: आरोही का चेहरा ही है उसके मां बाप का कातिल

Ishq Mein Marjawan 21 August 2018 Full Episode Written Updates: इश्क में मरजावां, अंजली ने आरोही के मां बाप को छ महिने पहले मारा था जिसे वो छ साल पहले से मरा समझती है. आरोही को अब उस चेहरे से नफरत हो जाती है जिसे दीप ने उसे दिया था. लेकिन क्या आरोही उस चेहरे को खत्म कर देगी या कोई आकर थाम लेगा आरोही का हाथ.

Advertisement
ishq Mein Marjawan 21 August 2018 Full Episode Written Updates: aarohi’s face is the killer of her parents
  • August 21, 2018 7:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली:Ishq Mein Marjawan 21 August 2018 Full Episode Written Updates: इश्क में मरजावां, आरोही को एक चिप से पता चलता है कि अंजली एक कातिल है जिसका चेहरा दीप ने उसे दिया है. उसे ये भी पता चलता है कि अंजली ने उसके मां बाप को अब तक ज़िदा रखा था लेकिन उसे अंजली ने गोली मार दी. आरोही अपने मां बाप को छ साल पहले ही मरा हुआ समझती है लेकिन उन्हे वीडियो में देखकर उसे यकीन होता है कि शायद वो जिंदा हो सकते हैं.

7.35 इश्क में मरजावां, आरोही बार बार अंजली का चेहरा देखकर परेशान हो जाती है उसे अपनी मां बाप की याद आती है वो सोचती है कि वो इस चेहरे को हमेशा के लिये खत्म कर देगी जिसने उसके पैरेंट्स को मारा था. आरोही गुस्से में कमरे का आईना तोड़ देती है और टूटे शीशे के टूकड़े से अपने चेहरे पर वार करती है लेकिन तभी दीप बीच में आ जाता है.दीप आरोही पर पानी फेंकता है. दीप को सामने देख कर आरोही पागल सी हो जाती है.

7.40 आरोही उस टूटे शीशे के टूकड़े से दीप पर वार करने जाती है कि अचानक वहां पड़े पानी में उसका पैर फिसल जाता है और सीधे जा गिरती है दीप की बाहों में. आरोही पहले तो सोचती है कि वो दीप को जान से मार दे लेकिन बाद में उसे ख्याल आता है कि दीप ही वो है जिसे सारे राज के बारे में पता है ऐसे में अगर वो मर जाएगा तो वो क्या करेगी. इसलिये वो दीप को जान से नही मारती है.

7.45 आरोही दीप की बांहो में ही होती है कि वहां तारा आ जाती है तारा ये देख के आग बबूला हो जाती है. वो वहां से निकलती है कि उसके सामने विराज आ जाता है तारा विराज को तारा के अंदाज में ही बताती है कि उसकी गर्लफ्रैंड अंजली उसके पति दीप के साथ रोमांस कर रही है विराज ये सुन कर गुस्सा हो जाता है और अंजली के कमरे में जाता है लेकिन उसे वहां ना दीप मिलता है ना ही अंजली लेकिन विराज तारा को कहता है कि जिस अंदाज में उसने उसे धमकी दी है वो तारा ही दे सकती है वो कहता है कि वो तारा को ढ़ूंढ़ ही लेगा.

7.50 आरोही के फोन पर कॉल आता है और उसे पुलिस बताती है कि उसके मां बाप की जहां एक्सिडेंट हुआ था वहां से उनकी लाश पुलिस को नही मिली थी जिसे सुन आरोही को और यकीन हो जाता है कि शायद उसके मां बाप ज़िंदा हो फोन सुनते ही आरोही पुलिस स्टेशन की तरफ भागती है दीप भी उसका पीछा करता है जिसे तारा देख लेती है तारा को शक हो जाता है कि दीप का अंजली से चक्कर है.

7.55 इश्क में मरजावां, तारा विराज को कहती है कि उसकी गर्लफ्रैंड अंजली उसे बिना बताए कहां जा रही है उसे देखना चाहिये विराज ये सुन कर अंजली का पिछे जाता है वहीं तारा दीप को धोखे से घर बुला लेती है लेकिन दीप जब देखता है कि तारा को कुछ नही हुआ तो वो गुस्सा होकर चला जाता है. जिसके बाद तारा पागलों की तरह अंजली के कमरे में जाकर तोड़ फोड़ करने लगती है. तभी उसे दिवार पर लगी फोटो के पीछे से वो चीप मिलती है जिसे अारोही ने छुपाया था. 

8. इश्क में मरजावां, आरोही अंजली के घर जाती है और उसकी फोटो से कहती है कि उसे उसके चेहरे से घिन आ रही है वो कहती है कि उसने सोचा था कि वो भी उसकी तरह दीप का मोहरा है लेकिन वो तो मास्टर माइंड के साथ कातिल भी निकली. वो गुस्से में अंजली की फोटो पर वार करती है.  

आज का राशिफल, 22 अगस्त 2018: इस राशि के जातकों का इंक्रीमेंट होने के योग, गणेश जी को चढ़ाएं हल्दी की गांठ

Tags

Advertisement