नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 20 November 2018 Full Episode Written Updates:
7.30 कल आपने देखा की कैसे अचानक दीप के सामने आरोही आ जाती है वो तमाम कोशीश करती है कि उसका असली चेहरा दीप के सामने ना आए पाए लेकिन दीप ने 24 घंटे के अंदर वो आरोही का चेहरा सामने ले आएगा. वो आरोही के साथ प्यार का नाटक करता है कि किसी तरह वो अपना चेहरा उसके सामने खुद ही ले आए आरोही भी उससे बचने के लिये कभी पल्लू तो कभी बाल से अपना चेहरा छुपाती है. लेकिन दीप अचानक उसका हाथ पकड़ लेता है वो कहता है कि दीप से जीतना इतना आसान नही है. वहीं घर में तारा सो रही होती है कि अचानक उसके कमरे में कोई आ जाता है ये वही अजनबी है जो तारा के लिये काम कर रहा है. वो तारा से बंदूक लेकर वहां से चला जाता है.
7.35 दीप इससे पहले आरोही का चेहरा देखे वहां मुंह पर कपड़ा बांधकर अभिमन्यु आ जाता है वो दीप के साथ डंडे से लड़ाई लड़ता है आरोही समझ जाती है की उसकी मदद करने वाला कौन है. आरोही उसे कहती है किवो दीप को बांध दे और वो दोनो वहां से निकल जाते हैं. वहीं अभिमन्यु आरोही को डांटता है कि वो लैला है ये बात उसने उससे भी क्यों छुपा रही थी. आरोही उसे बताती है कि सिर्फ मनप्रीत बनकर उसका बदला पूरा नही हो पा रहा था वो दीप को पूरी तरह से बर्बाद करना चाहती है इसलिये उसने ये चाल चली. पर अभिमन्यु उसे कहता है कि वो कोई दूसरा रास्ता ढ़ूढ़ेगा पर आरोही नही मानती है.
7.40 दीप की मां उसे कहती है कि उसने उसे 24 घंटे का वक्त बीत चुका है और उसने जो कसम खाई थी की वो लैला की सच्चाई सामने ले आएगा लेकिन वो अपने को बेगुनाह साबित नही कर पाया वो उसे कहती है कि जब तक वो लैला की सच्चाई सामने नही ले आएगा तब तक ना वो उसके सामने आए और ना ही उसे अपनी शक्ल दिखाए. मनप्रीत बनी आरोही ये सब देख कर खुश होती है वो कहती है कि जो दुख उसने अपने मां पापा से दूर रख कर झेला है वही अब उसे में झेलना पड़ेगा. दीप मां की बात सोच सोच कर पागल हो रहा होता है.
7.45 दीप के फोन पर आरोही की कॉल आती है वो उसका मजाक उड़ाती है कि नवो तो उसकी सच्चाई लाने वाली थी सबके सामने वो हार कैसे गया. दीप उसे कहता है कि वो जानता है की वो आरोही ही है आरोही मान लेती है और उससे कहती है कि अब जंग खुल कर सामने आएगी. आरोही उसे कहती है किवो उसे बर्बाद करने आई है. आरोही उसे कहती है कि उसके हाथ में जो ग्लास है हो सकता है कि उसमें जहर हो. दीप समझ जाता है कि उसपर आरोही की नजर है और वो उसे उसी के खिलाफ इस्तेमाल करने का मन बनाता है.
7.50 दीप ये समझ चुका है कि आरोही ने उसपर पल पल की नजर रखने के लिये उसके कमरे में कैमरा लगाया है वो जानबुझकर उसे जलाने के लिये तारा के करीब आता है दीप का ये पासा काम भी कर जाता है और आरोही ये देखकर पागल हो जाती है. तभी वहां अभिमन्यु आता है वो उसे बताता है कि दीप की कंपनी डूब रही है लेकिन आरोही कुछ नही कहती है वो समझ नही पाता है की आरोही को क्या हुआ वो उसके मॉनिटर पर नजर डालता है तो तारा और दीप के रोमांस का सीन चल रहा होता है. वो आरोही को समझाता है कि ये देखकर उसे फर्क नही पड़ना चाहिये लेकिन आरोही कुछ नही बोलती है और उसे कमरे से बाहर जाने के लिये कहती है कि वो उसे अकेला छोड़ दे अभिमन्यु चुप चाप वहां से निकल जाता है.
7.55 अभिमन्यु के दिल में आरोही के लिये प्यार है लेकिन आरोही के दिल से दीप की जगह जा ही नही रही है हालांकि आरोही खुद को समझाती है कि अब दीप के इस हरकत से उसे फर्क नही पड़ना चाहिये.
8 आरोही कपड़े बदल रही थी वो सोच रही थी कि दीप से प्यार करना उसकी गलती थी कि अचानक वो देखती है कि कोई उसे कमरे के बाहर से देख रहा है वो दरवाजा खोलती है तो सामने अभिमन्यु होता है वो उसे डांट कर वहां से निकाल देती है. वो उसे कहता है कि वो कुछ कहना चाहता है लेकिन आरोही नही सुनती है.
आर्थिक सुधारों के जनक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार (28 दिसंबर 2024) को निगम…
Nitish Reddy Century: नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़…
दिल्ली में नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार से मुलाकात कर सकते हैं।…
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "दिल्ली के कई बीजेपी नेताओं ने मुझसे कहा कि जीतना…
Nitish Kumar Reddy: नितीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया. उनके…
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी महिला सम्मान और संजीवनी योजनाओं से परेशान हो…