नई दिल्ली:
7.30 आरोही रोमा को कहती है कि दीप कहां है उसे बताए और वो उसे मारती है लेकिन रोमा उसे कहती है कि अगर वो और उसे चोट पहुंचाई तो वो विराज को कह कर दीप को जहर का इंजेक्शन लगा कर मार डालेगी. रोमा आरोही के सामने डील रखती है कि वो तारा को जेल से बाहर निकाल कर लाएगी तभी उसे दीप के जान की भीख मिलेगी.
7.35 आरोही रोमा को कहती है कि वो एक बार दीप से मिलने चाहती है. रोमा उसे दीप के पास लेकर जाती है. जहां विराज दीप को हाई डोज का इंजेक्शन देकर सुला देता है. वो आरोही को कहता है कि अगर तारा को फांसी हुई तो वो दीप को भी जान से मार देगा.
7.40 विराज आरोही को प्लान समझाता है कि कैसे वो उसे लेकर जेल जाएगा और जब तारा को फांसी के लिये ले जाया जाएगा तब वो वहां स्मोक बम लगा कर धुआं कर दे और उसे लेकर वहां से निकल जाए.
7.45 आरोही तारा को जेल से बचाने में कामयाब हो जाती है. वो तारा को पुलिस की वर्दी देकर वहां से निकालने की कोशीश करती है लेकिन उन लोगो के सामने एक इस्पैक्टर आ जाती है और उनके रास्ता रोक लेती है. वहीं आरोही याद करती है कि दीप की जिंदगी के लिये उसे तारा को बचाना कितना जरूरी है.
7.50 विराज बाहर खड़ा होकर तारा के निकलने का इंतजार करता है लेकिन बहुत देर होने पर भी आरोही तारा को लेकर नही लौटती है जिससे विराज को शक होता है कि कहीं आरोही ने दोबारा तो चाल नही चली है जिससे वो तारा को लेकर फरार हो गई हो. आरोही ले़डी इस्पैक्ट के सामने सोचती है कि वो क्या करे.
7.55 विराज जेल के अंदर जाता है जहां उसे पता चलता है कि तारा भागने में कामयाब हो गई है लेकिन फिर भी वो जेल से बाहर क्यों नही आई वही जेलर को विराज और रोमा पर शक होता है कि कहीं उन लोगो ने तारा को भगाने के लिये ये चाल नही चली.
8. आरोही किसी तरह तारा के साथ मिलकर जेलकर की कार में सवार हो जाती है वो उसके सर पर बंदूक रख कर वहां से निकाल लेती है. आरोही गाड़ी में सवार सभी लोगो को बेहोश कर देती है और तारा के हाथ में हथकड़ी लगा देती है. तारा आरोही से हथकड़ी खोलने को कहती है लेकिन वो उसे कैद कर लेती है. तो क्या आरोही तारा के बदले दीप को छोड़ने के लिये रोमा को बोलेगी.
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…