नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 20 August 2018 Full Episode Written Updates: इश्क में मरजावां के लास्ट के एपिसोड में आपने देखा था कि कोई है जो पहले तो चवन्नी को घायल कर और बाद में आरोही के कमरे में पत्थर से चिट्ठी बांध कर फेकता है और कहता है कि उसे उसके अतीत के बारे में सब पता है वो कहता है कि एक कोरीयर आने वाला है जिसमे उसके जिंदगी के राज है लेकिन वो ध्यान रखे की वो कोरीयर कहीं तारा के हाथ ना लग जाए. अचानक डोर बेल बजती है दरवाजा तारा खोलती है जिसे देख आरोही दरवाजे की ओर भागती है.
7.35 इश्क में मरजावां आरोही चवन्नी के पास जाती है और उसे बताती है कि तारा और दीप कभी भी उसे छूने की कोशीश भी नही करेंगे क्योंकि तारा फरार है और दुनिया में एक ही लड़की है जो तारा की तरह दिखती है जो आरोही बनकर वहां रह रही है.वो चवन्नी को कहती है कि अब उसकी देखभाल वो करेगी. चवन्नी पर जिसने हमला किया था वो उसका चेहरा नही देख पाता है.
7.40 इश्क में मरजावां चवन्नी से आज पहली बार तारा अपने मां बाप के बारे में बताती है जो एक कार एक्सिडेंट में मारे गए है. अचानक आरोही के फोन पर एक कॉल आता है वो उसे बताता है कि उसने एक पार्सल के जरिये कुछ ऐसा भेजा है जिसमें उसके अतीत के राज जुड़े हैं. आरोही दरवाजे तक पहुंचती उससे पहले ही तारा उस पार्सल को पकड़ती है और आरोही को वो नही देती है वो आरोही को धक्का मार के गिरा देती है वो उसे डराती है कि कोई चवन्नी को मार भी सकता है.
7.45 इश्क में मरजावां आरोही समझ जाती है कि तारा चवन्नी को नुक्सान पहुंचा सकती है. वो भाग कर उसके कमरे में जाती है लेकिन तारा कमरे को बाहर से लॉक लगाकर उस पार्सल को खोलती है जिसे आरोही छुपा रही थी. तारा को पार्सल से एक खिलौना मिलता है जिसे देख उसे गुस्सा आता है वो उस खिलौने को फेंक देती है. विराज आता है और आरोही को कमरे से बाहर निकालता है. विराज आरोही से पूछता है कि आरोही को किसने कमरे में बंद किया
7.50 इश्क में मरजावां, आरोही वो खिलौना लेकर चवन्नी के पास जाती है आरोही चवन्नी के हाथ में खिलौना देकर उसके जख्म ठीक करती है चवन्नी को खिलौने से एक चीप मिलती है. आरोही उस चीप को देखती है जो पता चलता है कि जिस अंजली का चेहरा दीप ने आरोही को दिया था वो दरअसल एक कातिल है. वीडियो में वो देखती है कि अंजली ने किसी पर बंदूक तानी है जिसका धूंधला सा चेहरा आरोही को अपने मां बाप का लगता है.
7.55 वीडियो सिर्फ 6 महिने पुराना था ऐसे में आरोही को लगता है कि उसके मां बाप को मरे तो 6 महिने हो गए हैं. वो सोचती है कि दीप ने उसे अंजली का ही चेहरा क्यों दिया. आरोही सोच में होती है कि वहां अंजली की नौकरानी आ जाती है आरोही उससे जानने की कोशीश करती है कि अंजली कैसी थी लेकिन वहां विराज आ जाता है और सुरेखा यानि उस नौकरानी को बहाने से वहां से भगा देता है. अंजली सोचती है कि विराज ने ऐसा क्यों किया.
8. तारा परेशान है कि आरोही आखिर उससे क्या छुपा रही है. वहीं दीप उस अस्पताल में जाता है जहां आरोही ने अंजली को देखरेख के लिये रखा था. वो डॉक्टर से पूछने जाता है कि असली अंजली कौन है. लेकिन वहां विराज आ जाता है और दीप से सवाल करता है कि वो अंजली में इतना इंटरएस्ट क्यों ले रहा है. वहीं आरोही के पास एक और चीप आती है जिसमें वो देखती है कि अंजली वो लड़की है जिसने उसके मां बाप को जान से मारा है ऐसे में अंजली लेगी एक बड़ा फैसला Bigg Boss Season 12: बिग बॉस 12 इस बार होगा कुछ खास, जब सलमान खान टीचर बन लेंगे घरवालों की क्लास.
Bigg Boss Season 12: बिग बॉस 12 इस बार होगा कुछ खास, जब सलमान खान टीचर बन लेंगे घरवालों की क्लास
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…